चुनावी फायदे को देखते हुए केजरीवाल ने सीसीटीवी के सुरक्षा मानकों को दरकिनार किया : गुप्ता
चुनावी फायदे को देखते हुए केजरीवाल ने सीसीटीवी के सुरक्षा मानकों को दरकिनार किया : गुप्ता

चुनावी फायदे को देखते हुए केजरीवाल ने सीसीटीवी के सुरक्षा मानकों को दरकिनार किया : गुप्ता

नई दिल्ली, 16 सितंबर (हि.स.)। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बुधवार को दिल्ली सरकार की सीसीटीवी योजना को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने अपने चुनावी फायदे को ध्यान देते हुए सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर सीसीटीवी लगवाए गए, जिसका नतीजा यह है कि सीसीटीवी चोरी हो रहे हैं। गुप्ता ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि आखिर पीडब्ल्यूडी ने माना है कि कई स्थानों से सीसीटीवी गायब हैं। साथ ही 1230 हार्ड डिस्क, 145 एनवीआर, 108 सिम कार्ड और 31 पीयूएस नहीं हैं। यह केजरीवाल सरकार की नाकामी को दिखाता है। केजरीवाल ने 2014 चुनाव में पूरे दिल्ली में ढाई लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने की घोषणा की थी। अपने पूरे कार्यकाल में केजरीवाल सरकार को इस घोषणा की याद तक नहीं आई, लेकिन ठीक चुनाव से पहले केजरीवाल सरकार की नींद खुली और आनन-फानन में बिना किसी प्लान के सीसीटीवी को लगवाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि इसी जल्दबाजी में सीसीटीवी की सुरक्षा को लेकर केजरीवाल सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। नतीजा सभी के सामने है। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in