कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने लिया ऑनलाइन टिकट
कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने लिया ऑनलाइन टिकट

कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने लिया ऑनलाइन टिकट

नई दिल्ली, 11 सितम्बर (हि.स.)। दिल्ली सरकार डीटीसी बसों में ई-टिकट बुकिंग को लेकर परीक्षण कर रही है। इससे कोरोना वायरस से बचाव और कैशलेस ट्रांजेक्शन प्रक्रिया अपनाने में मदद मिलेगी। कोरोना संकट में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो सकेगा। यात्री बिना किसी के संपर्क में आये खुद से टिकट खरीद सकते हैं। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शुक्रवार को बताया कि आज चार्टर एप पर मैंने अपना टिकट केवल 20 सेकंड में बुक किया। न कोई इंतजार, न कोई कतार, बस मेरा फोन! उन्होंने बताया कि अब तक 6 प्रतिशत टिकट इस एप के द्वारा खरीदी जा चुकी हैं। मुझे भरोसा है कि बसों में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शुरू की गई यह सुविधा दिल्ली की जनता की यात्रा को और सुगम बनाएगी। गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में, बसों में शुरू किये गए कॉन्टैक्टलेस ई-टिकटिंग ऐप परीक्षण के दूसरे चरण में, पहले दिन 1500 पिंक टिकट सहित लगभग 2000 टिकट ऐप द्वारा खरीदी गई। मैं बस यात्रियों से अनुरोध करता हूँ की वो इस ऐप का ही इस्तेमाल टिकट बुकिंग के लिए करें। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन में बंद किये गिये रूटों और वहीं पहले से बंद किये गये रास्तों पर भी दिल्ली सरकार ने बस चलाने का ऐलान किया था। इन रूटों पर फिर से यात्री सफर कर पाएंगे। इसकी जानकारी डीटीसी के अधिकारी ने दी है। दिल्ली की सड़कों पर आने वाले समय में डीटीसी और क्लस्टर बसें दौड़ती दिखेंगी। क्योंकि कुछ महीनों में ही डीटीसी और क्लस्टर की नई बसें बेड़े में शामिल होने वाली हैं। अधिक बसें आने की वजह से यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी वहीं उनका ज्यादा समय भी बर्बाद नहीं होगा। हिन्दुस्थान समाचार/प्रतीक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in