केजरीवाल जारी करें निगम का फंड ताकि सुचारु रूप से हो सके काम: बिधूड़ी
केजरीवाल जारी करें निगम का फंड ताकि सुचारु रूप से हो सके काम: बिधूड़ी

केजरीवाल जारी करें निगम का फंड ताकि सुचारु रूप से हो सके काम: बिधूड़ी

नई दिल्ली, 12 दिसम्बर (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हठधर्मिता छोड़कर उनके निवास के बाहर पिछले छह दिनों से धरने पर बैठे तीनों नगर निगमों के महापौरों से बातचीत करनी चाहिए। साथ ही दिल्ली सरकार को नगर निगमों के बकाया 13 हजार करोड़ रुपये का भुगतान भी जल्द करना चाहिए। भाजपा नेता ने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा निगम का फंड अटकाने से कई काम फंसे हुए हैं। ऐसे में जरूरी है कि सूचारू कामकाज के लिए राज्य सरकार जल्द फंड रिलीज करे ताकि निगम कर्मियों का भुगतान समय पर हो सके। नेता प्रतिपक्ष बिधूड़ी ने यह बात शनिवार को बदरपुर के मीठापुर चौक पर निगम फंड की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चल रहे धरना प्रदर्शन में शामिल होते हुए कही। अपने संबोधन में बिधूड़ी ने कहा कि बीते छह दिनों से सर्दी के इस मौसम में तीनों महापौर व नगर निगमों के वरिष्ठ पार्षद मुख्यमंत्री निवास के बाहर धरने पर बैठे हैं लेकिन मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इन नेताओं से भेंट करना भी जरूरी नहीं समझा। इसके उलट उनकी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की उपस्थिति में महापौरों को मारने की धमकी दे रहे हैं, जो घोर निंदनीय है। इस प्रदर्शन में दक्षिण दिल्ली जिला भाजपा अध्यक्ष रोहताश सहित पूर्व अध्यक्ष मिथिलेश सिंह, सभी निगम पार्षद, सभी मंडलों के पदाधिकारी, पार्टी कार्यकर्ता व विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि में भाग लिया। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in