कृषि बिल की मंजूरी से साफ हुआ किसानों की आय में वृद्धि का रास्ता : बिधूड़ी
कृषि बिल की मंजूरी से साफ हुआ किसानों की आय में वृद्धि का रास्ता : बिधूड़ी

कृषि बिल की मंजूरी से साफ हुआ किसानों की आय में वृद्धि का रास्ता : बिधूड़ी

नई दिल्ली, 28 सितंबर (हि.स.)। संसद से पारित होने के बाद तीनों कृषि बिलों को राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने पर दिल्ली भाजपा ने किसानों के बीच जागरुकता लाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन दक्षिणी दिल्ली के ताजपुर गांव में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य रूप से दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी शामिल हुए। बिधूड़ी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब किसानों की आय में वृद्धि का रास्ता साफ हो गया है। बिधूड़ी ने कहा कि नए कृषि विधेयकों में किये गए प्रावधान से एक ओर जहां किसानों की आय दोगुनी होगी तो वहीं दूसरी ओर नई-नई तकनीक से कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी और किसानों द्वारा बेची गई फसल का भुगतान 3 दिनों में किये जाने की गारंटी भी होगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई किसान अपनी जमीन कॉन्ट्रैक्ट पर देता है तो उसकी फसल को होने वाले नुकसान का जोखिम भी खरीदार ही उठाएगा और कृषि के लिए जरूरी उपकरणों का इंतजाम भी करेगा। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा यह गलत प्रचार किया जा रहा है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को खत्म किया जा रहा जबकि सच तो यह है कि मोदी सरकार के शासनकाल में कृषि उत्पादन में भारी वृद्धि हुई है। इस मौके पर किसानों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की कि वह किसानों से किये गए अपने वादे को पूरा करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी विजय नंबरदार ने की। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in