कम्यूनिटी स्प्रेड आशंका पर भाजपा का पटलवार, कहा-नाकामियां छिपाने के लिए केजरीवाल सरकार लोगों को डरा रही
कम्यूनिटी स्प्रेड आशंका पर भाजपा का पटलवार, कहा-नाकामियां छिपाने के लिए केजरीवाल सरकार लोगों को डरा रही

कम्यूनिटी स्प्रेड आशंका पर भाजपा का पटलवार, कहा-नाकामियां छिपाने के लिए केजरीवाल सरकार लोगों को डरा रही

नई दिल्ली, 20 सितम्बर (हि.स.)। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के प्रतिदिन बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने महामारी को लेकर कम्युनिटी स्प्रेड की आशंका व्यक्त की है। जैन के कम्यूनिटी स्प्रेड आशंका व्यक्त करने वाले बयान पर विपक्षीय दल भाजपा ने कड़ा रोष प्रकट किया है और कहा कि एक बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिर से अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए लोगों में डर और भय का माहौल बनाने लगे हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा दिल्ली के मौजूदा स्थिति को देखते हुए केजरीवाल सरकार को चाहिए कि वह लोगों में बीच में विश्वास पैदा करे,लेकिन दिल्ली के मुखिया और उनकी सरकार प्रदेशवासियों के मन डर फैलाने की कोशिश कर रही है। रविवार को जारी एक बयान में गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार को व्यवस्थाओं को सुधारने पर काम करना चाहिए, ताकि मरीजों को समय पर इलाज मिल सके और डेथ रेट को कम किया जा सके, न कि लोगों के मन में डर भरना चाहिए। पिछले एक सप्ताह से दिल्ली में रोजाना 4 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित के नए मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को भी 4071 नए मामले आए। स्थिति गंभीर है और इसे नियंत्रित करने की जरूरत है न कि लोगों में डर व्याप्त करने की। गुप्ता ने कहा कि जब भी केजरीवाल सरकार को अपने नाकामियां छिपानी होती हैं तो इसी तरह के हथकंडे अपनाने लगती है। उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन दिल्ली में कम्यूनिटी स्प्रेड की बात कर रहे हैं, लेकिन फिर भी उनकी सरकार ज्यादा गंभीर नजर नहीं आ रही है। केजरीवाल सरकार और उनके मंत्री सिर्फ राजनैतिक बयानबाजी कर रही है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार को इन सब चीजों को छोड़कर दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए नए सिरे से कार्य योजना पर काम करना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in