ऑनलाइन परीक्षा देने में विफल छात्रों को वैकल्पिक मूल्यांकन के आधार पर किया जाए पास : केवाईएस
ऑनलाइन परीक्षा देने में विफल छात्रों को वैकल्पिक मूल्यांकन के आधार पर किया जाए पास : केवाईएस

ऑनलाइन परीक्षा देने में विफल छात्रों को वैकल्पिक मूल्यांकन के आधार पर किया जाए पास : केवाईएस

नई दिल्ली, 19 अगस्त (हि.स.)। क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) ने बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कुलपति को डीयू के रेगुलर और कोर्रेस्पोंडेंस छात्रों को ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा (ओबीई) से हो रही भारी समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की कि जो छात्र परीक्षा नहीं दे पा रहे हैं, उनको वैकल्पिक मूल्यांकन के आधार पर पास किए जाए। केवाईएस ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर अभियान भी चलाया, जिसमें भारी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया। केवाईएस ने कहा कि डीयू ने उच्च न्यायालय में इस बात को रखा है कि बड़ी संख्या में छात्र ऑनलाइन ओबीई मोड में आयोजित की जा रही परीक्षाओं को लेने में असमर्थ हैं। फिर भी शिक्षकों और छात्रों के एक बड़े वर्ग की आशंका के बावजूद, डीयू प्रशासन ओबीई मोड में परीक्षा करने के अपने फैसले पर अड़ा हुआ है। इसके चलते छात्रों को व्यापक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों के लिए यह परीक्षा एक बड़ा बोझ बन गई है। केवाईएस की कार्यकर्ता नलिनी सिंह ने कहा कि डीयू ने कोर्ट में जो जानकारी दी है उसके अनुसार, ऑनलाइन परीक्षा देने में असमर्थ छात्रों की संख्या में रोज बढ़ोत्तरी हो रही है। पहले दिन 10 अगस्त को 13 प्रतिशत से अधिक छात्र परीक्षा देने में असमर्थ रहे, वहीं 14 अगस्त को बढ़कर यह आंकड़ा 41 प्रतिशत हो गया। साथ ही स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) और गैर-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) में पढ़ने वाले छात्रों की एक बड़ी संख्या परीक्षा देने में अक्षम रही है, जो मुख्य रूप से वंचित और हाशिए के समुदाय से आते हैं। जहां छात्रों की एक बड़ी संख्या परीक्षा देने में ही असफल रही है, वहीं जो छात्र किसी तरह परीक्षा देने में सक्षम भी हैं, उनको भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। खुद डीयू प्रशासन द्वारा मानी जा रही छात्रों को हो रही भयंकर परेशानियों के बावजूद प्रशासन पूरी तरह से उदासीन रवैया अख़्तियार किए हुए है। केवाईएस ने कहा कि यह साफ तौर पर ज़ाहिर है कि परीक्षा जल्द निपटाने की जद्दोजहद में डीयू प्रशासन लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। केवाईएस डीयू प्रशासन से मांग करता है कि जो छात्र परीक्षाएं देने में विफल रहे हैं, उन्हें वैकल्पिक मूल्यांकन के आधार पर पास किया जाए। हिन्दूस्थान समाचार / राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in