एमसीडी ने 700 स्कूलों के 3.5 लाख बच्चों को अभी तक नहीं दी किताबें : दुर्गेश पाठक
एमसीडी ने 700 स्कूलों के 3.5 लाख बच्चों को अभी तक नहीं दी किताबें : दुर्गेश पाठक

एमसीडी ने 700 स्कूलों के 3.5 लाख बच्चों को अभी तक नहीं दी किताबें : दुर्गेश पाठक

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा शासित एमसीडी ने अभी तक अपने 700 स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 3.5 लाख बच्चों को किताबें मुहैया नहीं कराई हैं। बिना किताबों के बच्चे कैसे पढ़ेंगे? एमसीडी अपने स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 3.5 लाख बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रही है। एक तरफ, भाजपा नेता अमीर होते जा रहे हैं और दूसरी तरफ एमसीडी के स्कूल और अस्पताल दिन-ब-दिन बर्बाद होते जा रहे हैं। पाठक ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि मेरी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता से अपील है कि वे बच्चों की पढ़ाई के साथ राजनीति न करें और एमसीडी को तत्काल किताब मुहैया कराने के लिए निर्देशित करें, ताकि बच्चों का भविष्य बर्बाद होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस काल में सभी लोग परेशान हैं। इस महामारी की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का हुआ है। जहां एक तरफ, कोरोना महामारी के इस काल में सभी सरकारें चाहे वह दिल्ली की सरकार हो या किसी अन्य राज्य की सरकार हो, इस कोशिश में लगी हुई हैं कि विपत्ति के इस काल में बच्चों की शिक्षा का नुकसान न हो, बच्चों का भविष्य खराब न हो, लेकिन ऐसी परिस्थिति में भी भाजपा शासित दिल्ली नगर निगम ने एक बहुत बड़ा पाप अपने स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के साथ किया है। उन्होंने कहा कि जैसा कि सभी जानते हैं, दिल्ली में प्राथमिक शिक्षा की जिम्मेदारी भाजपा शासित नगर निगम के पास है। परंतु वह अपनी इस जिम्मेदारी को निभाने में पूरी तरह से फेल साबित हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ प्रतीक खरे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in