एमसीडी कूड़ा जलाकर दिल्ली की हवा में जहर घोलने का काम कर रही : राघव चड्ढा
एमसीडी कूड़ा जलाकर दिल्ली की हवा में जहर घोलने का काम कर रही : राघव चड्ढा

एमसीडी कूड़ा जलाकर दिल्ली की हवा में जहर घोलने का काम कर रही : राघव चड्ढा

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं विधायक राघव चड्ढा ने शुक्रवार को दिल्ली के किराड़ी विधानसभा में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा कूड़ा जलाकर दिल्ली की हवा में जहर घोलने की साजिश का आरोप लगाया है। चड्ढा ने किराड़ी विधानसभा के बाबा विद्यापति मार्ग में जलाए जा रहे कूड़े की तस्वीर और वीडियो मीडिया से साझा करते हुए बताया कि कैसे भारतीय जनता पार्टी शासित नगर निगम कूड़ा जलाकर दिल्ली की हवा में जहर घोलने का काम कर रहे हैं। राघव चड्ढा ने प्रेस वार्ता में कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक तरफ दिल्ली सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए लगातार काम कर रही है और दूसरी तरफ भाजपा को दिल्ली के लोगों की कोई फिक्र ही नहीं है। किराड़ी विधानसभा के रिहायशी इलाकों में जहां काफी लोग रहते हैं वहां भाजपा शासित एमसीडी के कूड़ा जलाने की वजह से हवा में जहरीला धुंआ घुल रहा है। कूड़े के जलने से निकला ये धुंआ ना सिर्फ खतरनाक है बल्कि जानलेवा भी हो सकता है। चड्ढा ने किराड़ी में कूड़े के जलाए जाने की तस्वीरें दिखाई। राघव चड्ढा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक मात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनकी प्रदूषण के खिलाफ युद्ध की इच्छाशक्ति है, लेकिन भाजपा हमारी इस कोशिश पर पानी फेरना चाहती है। मैं ईपीसीए से निवेदन करता हूं कि वो एमसीडी के द्वारा नियमों के उल्लंघन का संज्ञान लें और कड़ी कार्रवाई करें। हिन्दुस्थान समाचार /प्रतीक खरे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in