एनडीएमसी ने छात्रों के लिए दो शैक्षिक यूट्यूब चैनल किए शुरू
एनडीएमसी ने छात्रों के लिए दो शैक्षिक यूट्यूब चैनल किए शुरू

एनडीएमसी ने छात्रों के लिए दो शैक्षिक यूट्यूब चैनल किए शुरू

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (हि.स.)। कोरोना महामारी में शिक्षा को जारी रखने के उद्देश्य से बुधवार को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के अध्यक्ष धर्मेंद्र ने दो शैक्षिक यूट्यूब चैनल "अटल आदर्श शिक्षा" और "नवयुग प्रगति" की शुरुआत की है। एनडीएमसी शिक्षकों और छात्रों को डिजिटल ऑडियो-विजुअल लर्निंग प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए इसकी शुरुआत की गई है। एनडीएमसी अध्यक्ष धर्मेंद्र ने इन शैक्षिक यूट्यूब चैनल्स को लॉन्च करने के बाद कहा कि आज पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण बहुत कठिन समय से गुजर रही है। मार्च के बाद से स्कूलों को बंद कर दिया गया। इससे शिक्षण संस्थानों की शैक्षिक गतिविधियों में भी मुश्किल हुई है। इस अभूतपूर्व समय के लिए नए उपायों की आवश्यकता होती है, इसलिए सभी बाधाओं के बावजूद, हमारे शिक्षक समाधान खोजने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे कठिन समय में पालिका परिषद का शिक्षा विभाग शिक्षा सत्र को जारी रखने के लिये दो चैनल छात्रों के लिये शुरू करने का विचार लेकर आया है। इनमें नवयुग विद्यालयों के लिए चैनल को "नवयुग प्रगति" और अटल आदर्श विद्यालयों के लिए "अटल आदर्श शिक्षा" का नाम दिया गया है। ये हमारे छात्रों के लिए हमारे ही शिक्षकों द्वारा सिखाने के डिजिटल मंच होंगे। हमारे शिक्षक अब अपने शैक्षिक पाठ इन यूट्यूब चैनल पर अपलोड करेंगे। इससे छात्रों को आसानी से सीखने और समझने में मदद मिलेगी। एनडीएमसी अध्यक्ष ने कहा कि इन वीडियो का उपयोग ऑनलाइन कक्षा के सत्रों में किया जाएगा और शिक्षक छात्रों को वीडियो के विषय से संबंधित प्रश्न-उत्तर शीट्स भी उपलब्ध कराएंगे। ये चैनल कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक पाठ्यक्रम के विषय पर विशेषज्ञों द्वारा विषयों के वीडियो प्रसारित करेंगे। हालांकि प्रथम चरण में सभी विषयों के लिए प्राथमिक विंग पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा और ये इन शिक्षा यूट्यूब चैनल से प्रसारित किये जाएंगे। ये वीडियो स्कूल के सिलेबस पर आधारित होंगे और पालिका परिषद शिक्षकों द्वारा बनाए जाएंगे, जो स्कूलों में छात्रों को पढ़ाते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि ये वीडियो न केवल पालिका परिषद विद्यालयों के हर छात्र की मदद करेंगे और इसका व्यापक रूप से उपयोग किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in