एनडीएमसी के विद्यालयों और नवयुग स्कूलों के 12वीं कक्षा का परिणाम 95.41 प्रतिशत रहा
एनडीएमसी के विद्यालयों और नवयुग स्कूलों के 12वीं कक्षा का परिणाम 95.41 प्रतिशत रहा

एनडीएमसी के विद्यालयों और नवयुग स्कूलों के 12वीं कक्षा का परिणाम 95.41 प्रतिशत रहा

नई दिल्ली, 14 जुलाई (हि.स)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा-12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं और इस वर्ष भी नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के विद्यालयों और नवयुग स्कूलों के कक्षा-12 के छात्र-छात्राओं ने परिणाम में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। एनडीएमसी ने मंगलवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी। एनडीएमसी के अनुसार समग्र रूप से पालिका परिषद और नवयुग स्कूलों का कुल परिणाम इस वर्ष 95.41 प्रतिशत रहा, जो पिछले वर्ष 2019 में 94.21 प्रतिशत, 2018 में 93.61 प्रतिशत और 2017 में 90.85 प्रतिशत रहा था। इस प्रकार कक्षा 12वीं के समग्र परिणाम में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है। नवयुग स्कूलों ने 97 प्रतिशत के पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 98 प्रतिशत का कुल पास प्रतिशत प्राप्त किया है। एनडीएमसी ने बताया कि पूरे देश के लिए सीबीएसई 12वीं का कुल परिणाम 88.78 प्रतिशत और दिल्ली क्षेत्र का परिणाम 94.39 प्रतिशत रहा है। ऐसे में एनडीएमसी विद्यालयों और नवयुग स्कूलों के प्रदर्शन ने राष्ट्रीय उत्तीर्ण प्रतिशत और दिल्ली क्षेत्र के उत्तीर्ण प्रतिशत से आगे निकल कर अपनी अति सराहनीय उपलब्धि दर्ज कराई है । एनडीएमसी के मुताबिक पालिका परिषद द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में नियमित रूप से परामर्श और निगरानी करना, सभी स्तरों पर जवाबदेही और जिम्मेदारी का वातावरण बनाया गया है। अकादमिक सलाहकारों एवं अधिकारियों द्वारा शिक्षाविदों के विभिन्न पहलुओं का निरीक्षण करने के लिए बौद्धिक संवर्धन सत्र और स्कूलों का दौरा बहुत प्रभावी साबित हुआ। इसके साथ ही नियमितता और समय की पाबंदी सुनिश्चित करने पर लगातार ध्यान दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ वीरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in