ईडीएमसी जापानी पौधारोपण तकनीक से गाजीपुर लैंडफिल क्षेत्र को करेगा हरा-भरा
ईडीएमसी जापानी पौधारोपण तकनीक से गाजीपुर लैंडफिल क्षेत्र को करेगा हरा-भरा

ईडीएमसी जापानी पौधारोपण तकनीक से गाजीपुर लैंडफिल क्षेत्र को करेगा हरा-भरा

नई दिल्ली, 12 सितम्बर (हि.स.)। पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) गाजीपुर लैंडफिल से जुड़े क्षेत्र को जापानी पौधारोपण तकनीक मियावाकी से हरा-भरा करेगा। निगम ने बेकर ह्यूजस कंपनी के सौजन्य से अर्थ और सेट्रीज संस्थाओं के साथ मिलकर शनिवार को गाजीपुर लैंडफिल के प्रवेश द्वार पर पौधारोपण का कार्य किया। पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मुख्य अभियंता प्रदीप खंडेलवाल ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि गाजीपुर लैंडफिल के प्रवेश द्वार पर 450 वर्ग मीटर क्षेत्र में 1000 पौधे लगाए जा रहे हैं। ये हवा को स्वच्छ कर आस-पास के वातावरण को प्रदूषण मुक्त करने में मददगार होंगे। साथ ही भूजल स्तर को भी सुधारने में मददगार होगा। खंडेलवाल ने बताया कि मियावकी एक जापानी वृक्षारोपण तकनीक है जो पर्यावरण विशेषज्ञ अकीरा मियावाकी की देन है। इसमें शहरी क्षेत्रों में भी छोटे जंगल तैयार किए जा सकते हैं जिसमें 50 से अधिक प्रकार के पौधे विशेष तकनीक से लगाए जाते हैं। जिसमें टिंबर, औषधीय, फलदार, फूलदार और झाड़ीदार पौधे लगाए जाते हैं। ये पौधे सामान्य पौधों के मुकाबले दस गुना तेजी से बढ़ते हैं हिन्दुस्थान समाचार/ पवन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in