आप ने एमसीडी पर कारगिल सोसायटी में दुकानों को बिना नोटिस दिए तोड़ने का लगाया आरोप
आप ने एमसीडी पर कारगिल सोसायटी में दुकानों को बिना नोटिस दिए तोड़ने का लगाया आरोप

आप ने एमसीडी पर कारगिल सोसायटी में दुकानों को बिना नोटिस दिए तोड़ने का लगाया आरोप

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक दिलीप पांडेय और विधायक गुलाब सिंह ने द्वारका स्थित कारगिल सोसायटी में दुकानों में तोड़फोड़ को लेकर भाजपा शासित दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) पर निशाना साधा है। दिलीप पांडेय ने रविवार को आरोप लगाया कि सोसायटी की दुकानों को बिना नोटिस दिए तोड़ा गया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि एमसीडी कारगिल सोसायटी की तोड़ी गई दुकानों को 48 घंटे के अंदर ठीक करा कर दे, अन्यथा आम आदमी पार्टी एमसीडी के मेयर व पार्षद, सांसद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का घेराव करेगी। पांडेय ने कहा कि भाजपा को अपनी इस कार्रवाई के लिए शहीदों के सभी परिवारों से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। विधायक पांडेय ने कहा कि आप सभी की जानकारी में होगा कि द्वारका सेक्टर-18 के अंदर 2003 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश की रक्षा करते शहीद हुए जवानों, जिन्होंने अपनी मातृभूमि के लिए अपने प्राण गवाएं, उनके परिवार की चिंता करते हुए कारगिल सोसाइटी नाम से एक रेजिडेंशियल कांप्लेक्स का निर्माण करवाया था। इस प्रयास को बहुत सराहा गया और जिस प्रयास को पूरे देश ने, पूरी सेना ने, सामाजिक और राजनीतिक जगत ने सराहा। आज स्वर्गीय अटल जी के उस सपने को दिल्ली के अंदर भारतीय जनता पार्टी और निगम ने देश, देश के जवानों का मजाक बना कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा शहीदों के परिवारों को बेघर करने पर तुले हुई है, उनका सुकून और चैन छीनने पर तुले हुई हैं, उनकी दुकानें तुड़वा रही है। विधायक गुलाब सिंह ने कहा कि द्वारका सेक्टर 18ए में कारगिल अपार्टमेंट स्थिति है। इस अपार्टमेंट में शहीदों के परिवार रहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां सोसायटी गेट नंबर एक और दो पर तोड़फोड़ की गई, जिसमें मदर डेयरी का बूथ बना था और फल-सब्जी की छोटी-छोटी दुकानें बनी थीं, उनके सामान तक फेंक दिए गए। पुलिस प्रशासन और निगम के कुछ अधिकारियों ने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया। उन्होंने कहा कि किसी तरह से इस कार्रवाई को रोकने के लिए हमने भी लगातार प्रयास किया, लेकिन बिना किसी नोटिस दुकानें तोड़ दी गई। यहां पिछले 15 साल से दुकानें चल रही हैं। वहां पर छोटे-छोटे दुकानदार लोगों की सेवा कर रहे हैं और बीते दिनों सोसायटी में यह बड़ी कार्रवाई की गई। हिन्दुस्थान समाचार /प्रतीक खरे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in