आंखों के सस्ते इलाज के लिए खोला जाएगा मिनी अस्पताल : हरमनजीत सिंह
आंखों के सस्ते इलाज के लिए खोला जाएगा मिनी अस्पताल : हरमनजीत सिंह

आंखों के सस्ते इलाज के लिए खोला जाएगा मिनी अस्पताल : हरमनजीत सिंह

नई दिल्ली, 14 सितम्बर (हि.स.)। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह राजौरी गार्डन के अध्यक्ष हरमनजीत सिंह ने एलान किया है कि राजधानी दिल्ली में सबसे सस्ती डायलेसिस की सुविधा लोगों को मुहैया करने के बाद अब आगामी दिनों में आंखों के इलाज के लिए मिनी अस्पताल खोला जाएगा। कमेटी ने फैसला कर लिया है और जल्द ही इस पर कार्य शुरू हो जाएगा। इस मिनी अस्पताल के माध्यम से गरीबों और जरुरतमंदों का मोतिया बिंद का ऑपरेशन मात्र चार हजार रुपये में किया जा सकेगा। जबकि दिल्ली के अन्य अस्पतालों में इसी ऑपरेशन को कराने के लिए 10 से लेकर 12 हजार तक रुपये खर्च करना पड़ता है। सिंह ने यह जानकारी मंगलवार को समाजसेवी बलदीप सिंह राजा को डायलेसिस सेन्टर का चेयरमैन और भुपिन्दर सिंह सेठी को को-चेयरमैन नियुक्ति करने के दौरान कही। सिंह ने कहा कि बलदीप सिंह राजा और भुपिन्दर सिंह सेठी अपने तुर्जबे से डायलेसिस सेन्टर में और विस्तार करेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस सेवा का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि इस सेन्टर पर मात्र 750 रुपय् में डायलेसिस की जाती है। वहीं अन्य अस्पतालों में डायलेसिस करने के लिए चार हजार तक रेट मरीजों से लिए जाते हैं। यहां पर एक खास बात यह है कि अगर कोई जरुरतमंद या गरीब डायलेसिस के लिए आता है तो उससे किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है। हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in