अब पुलिस को मिली सुपरकॉप बेल्ट, सहूलियत के साथ होगी पेट्रोलिंग
अब पुलिस को मिली सुपरकॉप बेल्ट, सहूलियत के साथ होगी पेट्रोलिंग

अब पुलिस को मिली सुपरकॉप बेल्ट, सहूलियत के साथ होगी पेट्रोलिंग

नई दिल्ली, 18 दिसम्बर (हि.स.)। विदेशी पुलिस की तर्ज पर अब दिल्ली पुलिस ने भी अपने बीट स्टाफ को हाईटेक बनाने के लिए "मल्टी यूटिलिटी बेल्ट" उपलब्ध कराने की शुरुआत की है। यह बेल्ट पेपर स्प्रे से लेकर फायर आर्म, गैजेट, मोबाइल, डंडा आदि से लैस है। इस बेल्ट के मिलने से जहां बीट स्टाफ को अब सहूलियत होगी, वहीं उन्हें अपना काम करने में आसानी भी होगी। डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया गश्त के दौरान हाथ में डंडा लिए पुलिसकर्मियों को दिक्कत होती है, अब पुलिसकर्मियों को कई तरह के गैजेट भी दे दिए गए हैं। जिसकी वजह से सब हाथ में रखना पड़ता है। ऐसे में इस समस्या से निपटने के लिए सुपरकॉप बेल्ट पुलिसकर्मियों को दी गई है। इसमें छोटा डंडा, वायरलेस सेट, पिस्टल और ई-बीट के लिए मोबाइल रखने की व्यवस्था है। डीसीपी के अनुसार, द्वारका जिले में बीट स्टाफ और पेट्रोलिंग स्टाफ को कुल 418 सुपर कॉप बेल्ट दी गई हैं। विदेशों में पुलिस को मिलती है ये बेल्ट यह बेल्ट विदेशों में पुलिस को दी जाती है। इसकी उपयोगिता को देखते हुए दिल्ली पुलिस को भी ये उपलब्ध कराई गई। शुरुआत में ये सुपरकॉप बेल्ट बीट स्टाफ, पेट्रोलिंग स्टाफ और पीसीआर यूनिट को उपलब्ध कराई जा रही है। जिसके बाद ये थानों में तैनात स्टाफ को भी उपलब्ध कराई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in