अफगानिस्तान से आए हिन्दू एवं सिख परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उपराज्यपाल को लिखा पत्र
अफगानिस्तान से आए हिन्दू एवं सिख परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उपराज्यपाल को लिखा पत्र

अफगानिस्तान से आए हिन्दू एवं सिख परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उपराज्यपाल को लिखा पत्र

नई दिल्ली, 23 सितम्बर (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आरपी सिंह ने बुधवार को अफगानिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना किये जाने के बाद भारत आए 130 हिन्दू और सिख परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को एक पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से सिंह ने उपराज्यपाल बैजल से अनुरोध किया है कि जब तक इन परिवारों के पास कोई स्थाई रोजगार की व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो जाती, तब तक इन परिवारों को अपनी जीविका चलाने के लिए नगर निगमों के माध्यम से अस्थाई खोखे उपलब्ध कराए जाएं। आरपी सिंह ने पत्र में कहा कि संसद में सीएए पास होने के बाद अफगानिस्तान में धार्मिक रूप से प्रताड़ित हिन्दू एवं सिखों के 130 परिवार भारत आये हैं। यह परिवार वहां अपना स्थापित व्यवसाय को छोड़कर यहां आये हैं। इसलिए जब तक यह लोग अपने नये रोजगार की व्यवस्था नहीं कर लेते तब तक की अपनी जीविका चलाने के लिये इन्हें तीनों निगमों एवं नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के माध्यम से अस्थाई खोखे उपलब्ध कराये जाएं, जिससे यह अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि अफगानिस्तान से विस्थापित हिन्दू एवं सिख परिवारों को अपने देश में रोजगार मिल सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in