young-artist-survives-if-treatment-is-right-arvind-gaur
young-artist-survives-if-treatment-is-right-arvind-gaur

उपचार सही मिलता तो बच जाता युवा कलाकार : अरविंद गौड़

नई दिल्ली, 10 मई (हि. स. )। थिएटर निर्देशक और नाटककार अरविंद गौड़ ने कहा कि राहुल वोहरा को अगर सही उपचार मिल पाता तो उन्हें बचाया जा सकता था। गौड़ ने सोमवार को फेसबुक पर वही वीडियो जारी किया जिसको राहुल ने खुद अस्पताल की अव्यवस्था पर मरने से पहले बनाया था। राहुल इस वीडियो में कह रहे हैं कि उन्हें सही इलाज मिलता तो वो बच जाते। गौड़ ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनता सरकार के लिए सिर्फ आंकड़ा मात्र है अगर सरकार संवेदशील होती तो कोरोना इतना विनाशकारी रूप नहीं धारण कर पाता। उल्लेखनीय है कि फेमस यूट्यूबर राहुल बोहरा की कोरोना के कारण मौत हो गई। वह दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती थे। काफी लंबे समय से वह कोरोना से जंग लड़ रहे थे। स्वर्गीय राहुल बोहरा की पत्नी ज्योति तिवारी ने भी आरोप लगाया है कि राहुल की मौत चिकित्सकों की लापरवाही से हुई है। उन्होंने कहा कि राहुल की मौत हो गई ये तो सबको पता है लेकिन राहुल की मौत कैसे हुई ये किसी को नहीं पता है। उन्होंने राहुल की वो वीडियों भी सोशल मीडिया पर जारी की जिसमें राहुल ने अस्पताल की अव्यवस्था को उजागर किया था। उन्होंने राहुल को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरु किया है जिसमें उन्होंने लोगों को जुड़ने की अपील की है। हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in