women-took-out-scooter-rally-during-32nd-national-road-safety-month
women-took-out-scooter-rally-during-32nd-national-road-safety-month

32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान महिलाओं ने निकाली स्कूटर रैली

नई दिल्ली, 13 फरवरी (हि.स.)। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान शनिवार को कनॉट प्लेस में दुपहिया वाहनों (स्कूटर) पर सवार महिलाओं की रैली निकाली गई। इस रैली में 80 दुपहिया सवार महिलाओं ने भाग लिया। स्पेशल सीपी (ट्रैफिक) ताज हसन ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि पुलिस का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। ट्रैफिक पुलिस सड़क सुरक्षा माह के दौरान वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम चला रही है। व्यवसायिक वाहनों, ट्रक, टैैंपो चालकों, दोपहिया वाहन व कार चालकों समेत डीटीसी बस के चालकों को जागारूक किया जा रहा है। स्कूल, कॉलेज में ऑन लाइन सेंशन भी आयोजित किए गए हैं। सड़क सुरक्षा माह 17 फरवरी तक चलेगा। इस मौके पर ज्वाइंट सीपी ट्रैफिक मनीष अग्रवाल, मीनू चौधरी, एडिशनल सीपी डॉ. एके सिंघला व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। ट्रैफिक पुलिस अधिकारी के मुताबिक दोहिया वाहनों पर सवार महिलाओं की यह रैली बाबा खड्ग सिंह मार्ग से शुरू होकर कनॉट प्लेस पहुंची। जिसके बाद कनॉट प्लेस का चक्कर लगाकर वापस बाबा खडग सिंह मार्ग स्थित ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क पहुंचकर खत्म हुई। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस के अलावा सड़क पर वाहन चालकों की सुरक्षा सभी लोगों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि दुपहिया सवार हेल्मेट जरूर पहनें। दूसरों को भी ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करें। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in