why-delhi-police-is-giving-vip-treatment-to-39followup39-naveen-kalra
why-delhi-police-is-giving-vip-treatment-to-39followup39-naveen-kalra

‘फॉलोअप’ नवीन कालरा को आखिर दिल्ली पुलिस क्यों दे रही वीआईपी ट्रीटमेंट !

नई दिल्ली, 17 मई (हि.स.)। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कालाबाजारी के मामले में मुख्य आरोपित नवीन कालरा को दक्षिण जिले की मैदान गढ़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसके बाद कालरा का मेडिकल चेकअप कराने ले जाने के दौरान उसे वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, कालरा को मैदान गढ़ी थाने के एसएचओ की सरकारी गाड़ी में बैठाकर मेडिकल कराने के लिए एम्स ले जाया गया, जिसके बाद कालरा को वापस भी एसएचओ की गाड़ी से ही लाया गया। इसी को लेकर अब पुलिस के समक्ष सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर क्या वजह है, जो दिल्ली पुलिस नवीन कालरा को सरकारी अधिकारी की गाड़ी में बैठाकर उसका मेडिकल करा रही है। एक आरोपित को वीआईपी ट्रीटमेंट देने के बाद कहीं न कहीं दिल्ली पुलिस की किरकिरी जरूर हुई है। वहीं ध्यान देने वाली बात यह है कि दिल्ली पुलिस ने एक तरफ कालरा को भगोड़ा घोषित किया था, मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण उक्त मामले को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया था, ऐसे में आखिर क्यों इस अपराधी को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया। उक्त मामले के बारे में पूछे जाने पर दक्षिण जिले के वरिष्ठ अधिकारी चुप्पी साधे हुए है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in