weekend-curfew-metro-to-run-at-15-minute-intervals-30-minute-wait-on-two-routes
weekend-curfew-metro-to-run-at-15-minute-intervals-30-minute-wait-on-two-routes

वीकेंड कर्फ्यू : 15 मिनट के अंतराल पर चलेगी मेट्रो, दो रूटों पर 30 मिनट का इंतजार

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी में कोरोना के कहर को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान मेट्रो सेवा चालू रहेगी। हालांकि मेट्रो की फ्रीक्वेंसी यानी समय-अंतराल में बदलाव किया गया है। दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता अनुज दयाल ने यह सूचना यात्रियों की जानकारी के लिए जारी की है ताकि यात्रियों को सप्ताहांत के दिनों में कोई परेशानी न हो। दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वीकेंड कर्फ्यू को देखते हुए 17 और 18 अप्रैल को मेट्रो सेवाएं सभी लाइन पर 15 मिनट के अंतराल में उपलब्ध होंगी। वहीं ब्लू लाइन के नोएडा-वैशाली और ग्रीन लाइन के इंद्रलोक-कीर्ति नगर सेक्शन में 30 मिनट तक यात्रियों को इंतजार करना पड़ सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in