VHP demands Lt. Governor to rebuild Hanuman temple
VHP demands Lt. Governor to rebuild Hanuman temple

विहिप ने उप राज्यपाल से की हनुमान मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग

नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) और चांदनी चौक व्यापार मंडल ने दिल्ली के उप राज्यपाल से चांदनी चौक में ढहाए गए प्राचीन हनुमान मंदिर के पुनर्निर्माण की अपनी मांग फिर दोहराई है। विहिप ने कहा है कि दिल्ली सरकार; हनुमान मंदिर के पुनर्निर्माण का आदेश देकर लोगों की भावनाओं का सम्मान करे। विहिप और चांदनी चौक व्यापार मंडल का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उप राज्यपाल अनिल बैजल से मिला और उनको इस आशय का एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विहिप दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष कपिल खन्ना ने किया। ज्ञापन में कहा गया है कि चांदनी चौक अपनी धार्मिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहर से पहचाना जाता है। चांदनी चौक स्थित हनुमान मंदिर को बीते तीन जनवरी को तोड़ दिया गया। चांदनी चौक के समस्त व्यापारीगण, जनमानस अपनी दिनचर्या और व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने का कार्य पूजा करने के बाद करते थे और सायंकाल में पूजा करके घर प्रस्थान करते थे। मंदिर तोड़े जाने की सभी धार्मिक, राजनीतिक पार्टियों ने निन्दा की है और उसी स्थान पर पुनर्निर्माण की मांग भी की है। मुलाकात के बाद कपिल खन्ना ने मीडियाकर्मियों से कहा कि भगवान हनुमान का आशीर्वाद सबको उत्साह, उल्लास एवं चांदनी चौक क्षेत्र को समृद्धि प्रदान करता है। वर्ष 1974 में भगवान हनुमान पीपल वृक्ष के नीचे स्वयं प्रकट हुए थे और भगवान शिव एवं माता पार्वती की मूर्ति 1975 में स्थापित हुई थी। पिछले 5 दशक से यह मंदिर क्षेत्र की पहचान बना हुआ है। हम लोगों ने उप राज्यपाल से मांग की है कि इस मंदिर का उसी स्थान पर पुनर्निर्माण किया जाए या फिर सेंट्रल वर्ज में निर्माण करने की अनुमति दी जाए। चांदनी चौक की ऐतिहासिक धरोहर तभी बची रह सकती है जब हम नवीनीकरण करते समय पुरानी धरोहर को भी बचा कर रखें। चांदनी चौक में रि-डेवलपमेंट के अंतर्गत फुटपाथ लगभग 14 फुट चौड़ा और सेंट्रल वर्ज (बीच की पटरी) लगभग 11 फुट चौड़ी है। उसी पर सभी बिजली के ट्रांसफार्मर- फोन बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार; हनुमान मंदिर के पुनर्निर्माण का आदेश देकर आमजन और चांदनी चौक की व्यापारिक एवं सामाजिक संस्थाओं की भावनाओं का सम्मान करे। हिन्दुस्थान समाचार/पवन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in