vaccine-is-not-reaching-government-hospitals-while-private-hospitals-continue-to-sell-indiscriminately-aap
vaccine-is-not-reaching-government-hospitals-while-private-hospitals-continue-to-sell-indiscriminately-aap

सरकारी अस्पतालों में नहीं पहुंच रही है वैक्सीन जबकि निजी अस्पतालों में धड़ल्ले से बिक्री जारी है : आप

नई दिल्ली, 28 मई (हि. स.)। आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र सरकार पर वैक्सीन की कमी को लेकर एक बार फिर निशाना साधा है। साथ ही पार्टी ने ये भी आरोप लगाया है कि प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन ऊंचे दामों में बेची जा रही है जबकि सरकारी अस्पतालों में ये पहुंच से बाहर है। आप नेता आतिशी ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि 'सरकारी केंद्रों पर जहाँ मुफ़्त वैक्सीनेशन हो रहा था। वहीं वैक्सीन नहीं पहुंच रही है। वहीं प्राइवेट अस्पतालों में वही वैक्सीन 1200 से 1350 रुपये में धड़ल्ले से लग रही है। इसलिए सवाल उठाना जायज है कि आखिर ऐसा क्यों है कि राज्यों तक वैक्सीन नहीं पहुंच रही और प्राइवेट अस्पतालों में कोई कमी नहीं है। क्या यही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का "आपदा में अवसर" । उल्लेखनीय है कि बीते कई दिनों से आम आदमी पार्टी दिल्ली में वैक्सीन की कमी को लेकर आवाज उठाती रही है। पार्टी का ये भी आरोप है कि वैक्सीन की कमी के कारण दिल्ली सरकार को 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए चल रहे वैक्सिनेशन सेंटर को बंद करना पड़ा है। आतिशी ने केंद्र सरकार से सवाल करते हुए कहा कि फाइज 85 देशों में, मोडर्ना 46 देशों में वहीं जॉनसन एंड जॉनसन 41 देशों में मान्य है। तो ऐसी क्या मजबूरी है कि इनको केंद्र सरकार अपने देश में आयात करने की मान्यता क्यों नही कर रही? इससे ये लगता है कि भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट को फेवर करने के लिए ये पूरा माहौल बनाया जा रहा है । उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीते दिनों कई बार देश में वैक्सीन की कमी पर अपनी बात रखते रहे हैं। मुख्यमंत्री का कहना है कि अगर इस देश को कोरोना संकट से बचाना है तो ज्यादा से ज्यादा संख्या में और जल्द से जल्द लोगों को वैक्सीन लगाने की जरूरत है। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in