update-accused-attacked-for-not-hearing-the-demand
update-accused-attacked-for-not-hearing-the-demand

(अपडेट) मांगे नहीं सुनी जाने पर आरोपित ने किया हमला

नई दिल्ली, 17 फरवरी (हि.स.)। सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे एक निहंग ने मंगलवार रात समयपुर बादली के थाना प्रभारी पर तलवार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। आरोपित प्रदर्शन स्थल से निकलकर तलवार के बल पर एक पुलिसकर्मी से उसकी कार छीन कर भाग रहा था। मुकरबा चौक पर पकड़े जाने के दौरान उसने थाना प्रभारी पर हमला किया। हमले में थाना प्रभारी के गर्दन और अंगुली में चोट लगी है। उन्हें अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ लूटपाट और हत्या का प्रयास के दो मामले दर्ज किए हैं। पूछताछ में आरोपित ने खुलासा किया है कि उनकी मांगे नहीं सुनी जाने पर उसने यह कदम उठाया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपित की पहचान पंजाब निवासी हरप्रीत के रूप में हुई है। उस पर चोरी और हत्या का प्रयास के दो मामले पहले से दर्ज हैं। मंगलवार रात करीब 8 बजे हरप्रीत अचानक प्रदर्शन स्थल से निकलकर पुलिसकर्मियों की तरफ आया और एक पुलिसकर्मी को तलवार दिखाकर उससे कार लूट ली। आरोपी उस कार में सवार होकर भागने लगा। पीड़ित पुलिसकर्मी ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी। सूचना मिलते ही पीसीआर की 5 गाड़ियां और समयपुर बादली थाना प्रभारी आशीष दुबे अपनी टीम के साथ आरोपी का पीछा करने लगे। मुकरबा चौक पर पुलिसकर्मियों ने आरोपित को रोक लिया। लेकिन आरोपित कार से उतरकर एक स्कूटी सवार से स्कूटी छीनकर भागने की कोशिश करने लगा। जिसका पीछा कर थाना प्रभारी ने उसे दबोच लिया। पकड़े जाने पर आरोपित ने थाना प्रभारी के गले पर तलवार से हमला कर दिया। थाना प्रभारी के बचाव करने पर तलवार उनकी अंगुली, गले पर लगी। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने आरोपी को दबोचा और घायल थाना प्रभारी को अस्पताल में भर्ती करवाया। मेडिकल जांच में आरोपित के शराब पीने की पुष्टि हुई। आरोपित पर पहले से ही चोरी और हत्या का प्रयास का मामला दर्ज है। शुरुआती पूछताछ में उसने बताया कि इतने दिनों से वह बॉर्डर पर बैठा हुआ है लेकिन उनकी बात को कोई सुन नहीं रहा है। जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in