trial-of-charter-app-started-in-all-buses-of-delhi
trial-of-charter-app-started-in-all-buses-of-delhi

दिल्ली की सभी बसों में चार्टर ऐप का ट्रायल शुरू

नई दिल्ली, 24 फरवरी (हि.स.)। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की सभी 3760 बसों में बुधवार यानी 24 फरवरी से चार्टर ऐप का ट्रायल शुरू हो रहा है। इस चार्टर ऐप से यात्री डीटीसी की बसों में सफर करते वक्त अपने मोबाइल से ही टिकट बुक कर सकते हैं। मौजूदा समय में डीटीसी की कुछ चुनिंदा बसों में इसका ट्रायल पहले ही चल रहा था। डीटीसी से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि अभी तक करीब 1900 बसों में यह ट्रायल किया जा रहा था, जिसकी प्रतिक्रिया काफी अच्छी मिली है। पिंक टिकेट और दैनिक टिकट इस्तेमाल करने वाले यात्री भी इसका बढ़-चढ़कर इस्तेमाल कर रहे हैं। अब जबकि सभी बसों में इसका विस्तार हो रहा है, तब इस प्रोजेक्ट के सफल होने की उम्मीद भी है। बताया जा रहा है कि अभी ऐप की मदद से रोजाना 3 हजार से ज्यादा यात्री टिकट ले रहे हैं। मोबाइल ऐप से 50 से 60 डेली पास जनरेट किए जा रहे हैं। इसके अलावा पिंक टिकट की संख्या भी काफी ज्यादा है। सभी बसों में विस्तार के बाद अधिकारियों को आंकड़े बढ़ने की उम्मीद है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in