सांसद तिवारी ने शास्त्री पार्क और सीलमपुर के निर्माणाधीन लूप और फ्लाईओवर का लिया जायजा
सांसद तिवारी ने शास्त्री पार्क और सीलमपुर के निर्माणाधीन लूप और फ्लाईओवर का लिया जायजा

सांसद तिवारी ने शास्त्री पार्क और सीलमपुर के निर्माणाधीन लूप और फ्लाईओवर का लिया जायजा

नई दिल्ली, 08 जुलाई (हि.स.)। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने बुधवार को शास्त्री पार्क और सीलमपुर में निर्माणाधीन लूप एवं फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का दौरा कर निरीक्षण किया। तिवारी ने वहां मौदूज समस्त अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने का दिशा निर्देश दिया, जिससे की समय पर इन लूप और फ्लाईओवर को जनता के लिए खोल दिया जाए। इस दौरान सांसद तिवारी के साथ विधायक अजय महावर और अनिल बाजपेयी मौजूद थे। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारी मौजूद थे। निर्माणाधीन लूप एवं फ्लाईओवर के निर्माण कार्य निरीक्षण करने के बाद सांसद तिवारी ने कहा कि वर्षों से जाम की समस्या से परेशान क्षेत्रवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। यहां तक कि इस मुद्दे को लेकर कोई दिल्ली में सरकार बने गईं और बदल भी गईं लेकिन आज तक किसी भी सरकार ने जनता की इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव में जनता के बीच और बजीराबाद से गगन तक सिग्नल फ़्री करने, अक्षरधाम से पावी गाँव तक छह लेन एलीवेटेड रोड, शास्त्री पार्क लूप एवं फ़्लाइओवर सीलमपुर मे डबल फ़्लाइओवर के निर्माण जैसी योजनाओं को विभाग से मंजूरी भी प्राप्त कराई लेकिन दिल्ली की सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी की सरकार ने ओछी राजनीतिक करके इन योजनाओं को जल्द पूरा नहीं होने दिया और रूकावट के सबसे बड़े कारण बने। निर्माणकर्ता एजेंसी और अधिकारियों से बात करने के बाद मनोज तिवारी ने बताया कि मैं आश्वस्त हूँ कि सारा निर्माणकार्य तीन महीने में पूरा हो जायगा और दो फ़्लाइओवर और लूप जनता के लिए खोल दिये जायेंगे जिससे शास्त्री पार्क सीलमपुर चौक जाममुक्त हो ज़ायगे और उसका लाभ सीलमपुर शास्त्री पार्क करतार नगर भजनपुरा यमुना विहार करावल नगर शाहदरा बाबरपुर मौजपुर आदि क्षेत्रो के साथ ही जीटी रोड से गुजरने वाले हज़ारों वाहनों और लाखों लोगों को लाभ मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in