three-accused-arrested-in-gurlal-wrestler39s-murder-case-investigation-continues
three-accused-arrested-in-gurlal-wrestler39s-murder-case-investigation-continues

गुरलाल पहलवान की हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

नई दिल्ली, 21 फरवरी (हि.स.)। फरीदकोट पंजाब में यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुरलाल पहलवान की हत्या मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पंजाब के फरीदकोट में जुबली सिनेमा चौक के पास शाम करीब पांच बजे बाइक सवार नकाबपोशों ने यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व गोलेवाला जोन से जिला परिषद के सदस्य गुरलाल सिंह पहलवान पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गंभीर रूप से घायल गुरलाल सिंह पहलवान को तुरंत श्री गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज ले जाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद से ही लगातार स्पेशल सेल की टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही थी जिसके बाद तीन आरोपितों को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। स्पेशल सेल के डीसीपी मनीष चन्द्रा के अनुसार, आरोपितों की पहचान मुख्य साजिशकर्ता गुरिंदर पाल उर्फ गोरा, सुखविंदर और सौरभ के रूप में हुई है। लॉरेंस विश्नोई गैंग से है सम्बन्ध स्पेशल सेल द्वारा पकड़े गए तीनों अपराधियों के नाम गुरिंदर पाल गोरा (मुख्य साजिशकर्ता), सुखविंदर और सौरभ है। यह तीनों फरीदकोट के निवासी हैं और लॉरेंस विश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। गुरिंदर पाल कनाडा स्थित लॉरेंस के साथी गोल्डी बरार और उसके चचेरे भाई गुरलाल बरार (जिसकी नवम्बर 2020 में हत्या कर दी गयी थी) का बहनोई है। गुरुवार को हुई थी हत्या ज्ञात हो कि गुरुवार शाम बाइक पर सवार दो अज्ञात हमलावरों ने फरीदकोट के जुबली चौक पर कांग्रेस नेता गुरलाल सिंह पर कई राउंड गोलियां चलाई थी। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गुरलाल सिंह फरीदकोट जिले के यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष थे। हत्या के वारदात को अंजाम देने में आरोपितों ने काफी तेजी दिखाई और महज सात सेकेंड में गुरलाल पहलवान पर दो पिस्टलों से 11 गोलियां दागीं, जिसमें छह गोलियां लगने से उनकी मौत हो गई। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in