the-police-is-proving-helpful-in-every-crisis-in-the-corona-era
the-police-is-proving-helpful-in-every-crisis-in-the-corona-era

कोरोना काल में हर संकट में मददगार साबित हो रही पुलिस

नई दिल्ली, 21 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली पुलिस 'दिल की पुलिस' स्लोगन को चरितार्थ करते हुए कोरोना महामारी के इस दौर में मुसीबत में जो भी हैं उनकी मदद में जुटी है। इस समय डॉक्टरों के बाद दिल्ली पुलिस ही एक ऐसी जो हर एक की सहायता करने की कोशिश कर रही है। ऐसे वक्त में जब अपने भी अपनों को हाथ लगाने से बच रहे ऐसे में दिल्ली पुलिस तन्मयता से परेशान लोगों की मदद कर रही है । अलीपुर पुलिस ने बार्डर पर जाम में फंसे ऑक्सीजन कंटेनर को जयपुर गोल्डन अस्पताल पहुंचाने में मदद की। जिससे कई मरीजों की जान बच सकी और अस्पताल प्रशासन की जान में जान आई। प्रशासन का कहना है कि अगर कंटेनर समय पर नहीं आता तो शायद सैंकड़ों मरीजों की जान तक जा सकती थी। उन्होंने जिला पुलिस उपायुक्त समेत पुलिस टीम का शुक्रयादा किया है। जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि बुधवार सुबह नौ बजकर चार मिनट पर पुलिस को सूचना मिली। एक हरियाणा नंबर का ऑक्सीजन कंटेनर जोकि जयपुर गोल्डन अस्पताल आपातकालीन हालत में लाया जा रहा है। जाम की वजह से वह कुंडली बोर्डर स्थित केएमपी फ्लाईओवर पर फंसा हुआ है। जिससे अस्पताल प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। अलीपुर एसएचओ ने इसकी कमान संभाली ईवीआर स्टॉफ एएसआई मनोज और बाइक पर गश्त कर रही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जाम में से किसी तरह से कंटेनर को निकाला। कंटेनर के लिए रास्ता खाली करवाने के लिए बाइक पर पैट्रोलिंग टीम को जिम्मा सौंपा गया। जिन्होंने कुछ मिनट में ही कंटेनर को समय रहते अस्पताल पहुंचाया। एक अन्य मामले में कालकाजी एक्सटेंशन इलाके की है जहां मंगलवार को एक बुजुर्ग महिला कमला पाराशर ने पुलिसवालों को फोन कर बताया कि उनके घर में काम करने वाली घरेलू सहायिका लॉक डाउन के कारण आने में असमर्थ है। उनके पास भोजन की सामान की कमी है। तुरंत हेड कांस्टेबल नवीन ने बुजुर्ग जोड़े के लिए भोजन और अन्य सामान मुहैया कराया और घरेलू सहायिका को भी कहा गया कि वह कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुये रोजाना बुजुर्ग दंपत्ति के घर आयेगी। बुजुर्ग दंपत्ति ने दिल से पुलिसवालों का आभार जताया। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in