the-dta-wrote-a-letter-to-the-chief-minister-demanding-the-postponement-of-pgt-examinations
the-dta-wrote-a-letter-to-the-chief-minister-demanding-the-postponement-of-pgt-examinations

पीजीटी की परीक्षाओं को स्थगित कराने के लिए डीटीए ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की

नई दिल्ली ,13 मई( हि. स.)। आम आदमी पार्टी के शिक्षक संगठन दिल्ली टीचर्स एसोसियेशन (डीटीए ) और छात्र संगठन सीवाईएसएस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) द्वारा 8 जून 2021 से आयोजित की जा रही पीजीटी की परीक्षाओं को स्थगित कराने की मांग की गई है। इस पत्र में लिखा गया है कि दिल्ली कोरोना महामारी की चपेट में है ऐसी स्थिति में किसी भी तरह की परीक्षा कराना बीमारी को बढ़ावा देना है। डीटीए के प्रभारी डॉ. हंसराज सुमन और सीवाईएसएस के नेशनल कोऑडिनेटर अनुरागेंद्र निगम ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया है कि 8 जून 2021 से दिल्ली में पीजीटी की परीक्षाओं को आयोजित कराने जा रही है जबकि देश में कोरोना जैसी महामारी के कारण हजारों अभ्यर्थी अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा को लेकर आज मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं । उन्होंने बताया है कि देश के विभिन्न राज्य अपने नागरिकों की कोरोना महामारी में सुरक्षा हेतु लॉकडाउन लगाए हुए है, कुछ राज्यों में यह स्थिति जून तक है। डॉ. सुमन व निगम ने बताया है कि केंद्रीय शिक्षा संस्थानों द्वारा आयोजित होने वाली जून 2021 तक की परीक्षाएँ स्थगित की गई है । तब ऐसे में दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा 8 जून 2021 से आयोजित की जा रही पीजीटी की परीक्षाओं में भारत के विभिन्न राज्यों के अभ्यर्थी कैसे इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं ? वे कैसे इस कोरोना महामारी में परीक्षाओं की तेयारी कर सकते हैं जहाँ महामारी का ताण्डव हर जगह जारी है । उनका कहना है कि कोरोना महामारी के भय से लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं तो वे परीक्षा केंद्र तक कैसे पहुंचेगें ? वैसे भी लॉक डाउन लगा हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार / श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in