the-death-toll-from-corona-reached-below-ten-in-the-capital-experts-warned-about-the-third-wave
the-death-toll-from-corona-reached-below-ten-in-the-capital-experts-warned-about-the-third-wave

राजधानी में दस के नीचे पहुंचा कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा, विशेषज्ञों ने तीसरे लहर को लेकर चेताया

नई दिल्ली , 19 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं लेकिन सरकार सम्भावित तीसरी लहर के खतरे से बेहद चौकन्नी है।राज्य सरकार की तरफ से शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 135 नए मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को ये संख्या 165 थी। इस दौरान 201 लोग डिस्चार्ज हुए और 7 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। इस दौरान पॉजिटिविटी डर 0.18 प्रतिशत दर्ज की गई। फिलहाल दिल्ली में कुल सक्रिय मामले 2,372 हैं । अब तक 14,04,889 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 24,907 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। भले ही अभी मामले कम हो रहे हों लेकिन जानकार लगातार सम्भावित तीसरी लहर के खतरे लोगों को आगाह कर रहे हैं । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने शनिवार को चेतावनी दी कि यदि कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन नहीं किया गया और भीड़-भाड़ नहीं रोकी गई तो अगले छह से आठ सप्ताह में वायरल संक्रमण की अगली लहर देश में दस्तक दे सकती है। गुलेरिया ने कहा कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर का आना तय है और यह अगले छह से आठ सप्ताह में आ सकती है। उल्लेखनीय कि कई सप्ताह के लॉकडाउन के बाद इस समय देश के कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है और प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in