दिल्ली के अस्पतालों में बेहतर प्रबंधन के लिए दस आईएएस नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किये गए : मनीष सिसोदिया

ten-ias-nodal-officers-appointed-for-better-management-in-delhi-hospitals-manish-sisodia
ten-ias-nodal-officers-appointed-for-better-management-in-delhi-hospitals-manish-sisodia

नई दिल्ली 16 अप्रैल (हि. स.)। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना अस्पतालों में बेहतर प्रबंधन के लिए दस आईएएस अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 'बेहतर रोगी प्रबंधन और त्वरित निर्णय लेने के लिए, दिल्ली सरकार के कोविद अस्पतालों में 10 आईएएस अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रत्येक अधिकारी अपने संबंधित अस्पताल में तैनात रहेंगे और बेहतर और प्रभावी ढंग से लोगों की समस्याओं को सुलझाएंगे।' दिल्ली में बढ़ते कोरोना के बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को नोडल अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है। इस जिम्मेदारी के बाद अब मनीष सिसोदिया अंतर-मंत्रालयी समन्वय यानी विभागों के बीच में सही समन्वय का काम करेंगे जिससे कोविड-19 महामारी से पार पाया जा सके। सिसोदिया इस पद पर अगले आदेश तक बने रहेंगे। दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। देशभर में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। दिल्ली भी इससे अछूती नहीं है। यही वजह है कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का भी आदेश दिया है। दिल्ली में दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है और पिछले 24 घंटे में कुल 16699 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 112 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में अब तक 7 लाख 84 हजार 137 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं और 11652 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54 हजार 309 हो गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in