stirred-by-the-news-of-a-bomb-in-a-cluster-bus-in-delhi
stirred-by-the-news-of-a-bomb-in-a-cluster-bus-in-delhi

दिल्ली में कलस्टर बस में बम की सूचना से हड़कंप

नई दिल्ली, 09 फरवरी (हि.स.) । मध्य जिले के आईटीओ पर मंगलवार की दोपहर एक कलस्टर बस में बम की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। दरअसल बस में एक लावारिस बैग रखा हुआ था। सवारियों ने बैग देखकर शोर मचा दिया। चालक ने तुरंत बस को रोककर खाली करवाया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस के अलावा बम व डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच गए। छानबीन के बाद पुलिस को बैग से एक मेडिकल किट मिली। आशंका व्यक्त की जा रही है कि कोई यात्री बस में अपना बैग भूल गया। आईपी एस्टेट थाना पुलिस बैग को कब्जे में लेकर उसके मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब 12.00 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली कि मंगलापुरी से आनंद विहार जा रही नारंगी बस में एक लावारिस बैग रखा है। उसमें बम होने की संभावना है। बस उस समय विकास मार्ग यमुना पुल के पास पहुंची थी। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। सीट के नीचे बैग रखा हुआ था। बैग की तलाश ली गई तो उसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना था कि अच्छी तरह तलाशी लेने के बाद बस को आगे आनंद विहार रवाना कर दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in