speed-detector-cameras-are-invoicing-more-than-traffic-policemen
speed-detector-cameras-are-invoicing-more-than-traffic-policemen

ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से ज्यादा चालान कर रहे हैं स्पीड डिटेक्टर कैमरे

नई दिल्ली, 02 फरवरी (हि.स.)। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान न केवल पुलिसकर्मी, बल्कि कैमरों द्वारा भी किया जा रहा है। यह कैमरे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से पांच गुना ज्यादा चालान कर रहे हैं। इसकी वजह से जहां लोगों में बड़ा सुधार देखने को मिल रहा है, तो वहीं सड़क हादसे भी लगातार कम हुए हैं। ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त आयुक्त मनीष अग्रवाल जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस के जवान औसतन 4 से 5 हजार चालान एक दिन में करते हैं। वहीं दिल्ली के विभिन्न इलाकों में लगाये गए सीसीटीवी कैमरे औसतन 25 हजार चालान रोजाना कर रहे हैं, अभी 100 जगहों पर स्पीड डिटेक्टर कैमरे लगाने के साथ 24 इंटरसेक्शन को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। दिल्ली पुलिस आने वाले समय में इन कैमरों की संख्या दोगुनी करने पर काम कर रही है। इससे चालान का काम कैमरों द्वारा किया जाएगा, जबकि पुलिसकर्मी ट्रैफिक चलाने पर ध्यान देंगे। ऐसे चालान करते हैं कैमरे दिल्ली में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों में खास तरह के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है। यहां पर दो उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है। पहला सीसीटीवी कैमरे से तस्वीर ली जाती है। दूसरा रडार सामने से आ रही गाड़ी की स्पीड मापता है। इस रडार में उस सड़क पर तय गति का डाटा डाला जाता है। इससे तेज गति होने पर वह गाड़ी की तस्वीर खींचकर उसकी जानकारी कंट्रोल रूम को भेजता है। इसके अलावा भी कई अन्य ट्रैफिक नियमों का उललंघन करने पर यह कैमरे गाड़ी की तस्वीर ले लेते हैं। इसके बाद उस व्यक्ति के मोबाइल पर चालान का मैसेज चला जाता है, जिसने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in