smuggling-of-charas-into-india-from-nepal-12-crore-hashish-recovered
smuggling-of-charas-into-india-from-nepal-12-crore-hashish-recovered

नेपाल से भारत में हो रही चरस की तस्करी, 1.2 करोड़ का चरस बरामद

नई दिल्ली, 16 फरवरी (हि.स.)। नेपाल से भारत में की जा रही चरस के तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा करते हुए दक्षिण दिल्ली की कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस ने दो नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के पास से पुलिस ने 16.23 किलोग्राम चरस भी बरामद किया है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 1.20 करोड़ रुपए कीमत आंकी गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान बरुण कुमार बंथवा और सोबराज लामा उर्फ सोबी (29) के रूप में हुई है,जो नेपाल के रहने वाले हैं। डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली में ड्रग्स की तस्करी का अंतर्राष्ट्रीय तस्कर रैकेट चलाने वालों को लेकर दक्षिण जिले की कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस पिछले कई दिनों से लगातार निगरानी कर रही थी। इसी बीच गत 15 फरवरी को कोटला मुबारकपुर थाने में तैनात एसआई बंसी लाल को एक गुप्त सूचना में पता चला कि एक नेपाली नागरिक ड्रग्स की बड़ी खेप लेकर इलाके के सेवा नगर में स्थित सब्जी मंडी के पास आने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने स्ट्रैटेजी के तहत कई जगहों पर ट्रैप लगाया और आरोपित बरुण कुमार को ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से पुलिस ने 11.59 किलोग्राम चरस बरामद किया। इसको लेकर पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने खुलासा किया कि वह अपने साथी सेबराज लामा उर्फ सोबी के साथ मिलकर भारत में नेपाल से ड्रग्स की तस्करी कर रहा था। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने सोबराज लामा के किराए के मकान में छापेमारी कर उसे पकड़ लिया। उसके घर से पुलिस ने 4.63 किलोग्राम चरस भी बरामद किया। दोनों आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वे काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं और रुपए की जरूरत को पूरा करने के लिए ड्रग्स की तस्करी करने लगे। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर उनके रैकेट में शामिल अन्य आरोपितों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in