sisodia-asked-for-2-crore-30-lakh-vaccine-doses-from-the-central-government
sisodia-asked-for-2-crore-30-lakh-vaccine-doses-from-the-central-government

सिसोदिया ने केंद्र सरकार से मांगे 2 करोड़ 30 लाख वैक्सीन की डोज

नई दिल्ली, 21 जून (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वैक्सीन के मामले पर एक बार फिर घेरा है। पार्टी का आरोप है कि देश भर में वैक्सीन की भारी कमी है लेकिन भाजपा इस बात को स्वीकार नहीं कर रही है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार एक प्रेस वार्ता में केंद्र सरकार पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘केंद्र सरकार दुनिया का सबसे गड़बड़ टीकाकरण कार्यक्रम चला रही है। दिल्ली को 2.94 करोड़ वैक्सीन चाहिए। केंद्र ने कुल 57 लाख वैक्सीन दी। जुलाई में सिर्फ 15 लाख वैक्सीन देगी ऐसे तो 15 से 16 महीने का समय सबको वैक्सीन लगाने में लग जाएगा। केंद्र से कहना चाहता हूं कि विज्ञापन नहीं वैक्सीन चाहिए। मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगले 2 महीने में 2 करोड़ 30 लाख वैक्सीन की डोज दिलवा दीजिए, हम दो महीने में वैक्सीन लगा देंगे। मैं दिल्ली सरकार की ओर से केंद्र को धन्यवाद देते हुए विज्ञापन पूरी दिल्ली में लगवा दूंगा'। उपमुख्यमंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने भाजपा पर भी वैक्सीन के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ‘भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारें विज्ञापन दे रही है "दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान" ये मात्र प्रचार है सच्चाई नहीं । प्रचार की जगह वैक्सीन में पैसा लगाया होता तो वैक्सीन उपलब्ध हो जाती। सिसोदिया ने कहा कि 21 जून से केंद्र ने फ्री वैक्सीन देने की बात कही है, लेकिन आगे अब जून में एक भी वैक्सीन नहीं आ रही है, वहीं जुलाई में केवल 15 लाख वैक्सीन दी जा रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in