अफगानिस्तान में पीड़ित हिंदू और सिख परिवारों को जल्द लाया जाएगा भारत
अफगानिस्तान में पीड़ित हिंदू और सिख परिवारों को जल्द लाया जाएगा भारत

अफगानिस्तान में पीड़ित हिंदू और सिख परिवारों को जल्द लाया जाएगा भारत

नई दिल्ली, 27 जुलाई (हि.स)। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजीत सिंह सिरसा ने बताया कि अफगानिस्तान में रह रहे पीड़ित हिंदू और सिख शरणार्थी परिवारों को जल्द ही भारत सरकार देश में लाने का विचार कर रही है। इसके लिए भारत सरकार इन शरणार्थी परिवारों को जल्द ही वीजा जारी करेगी। कमेटी के अध्यक्ष सिरसा ने यह जानकारी मंगलवार को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रतिनिधिमंडल के साथ विदेश मंत्रालय में अफगानिस्तान और पाकिस्तान मामलों के इंचार्ज संयुक्त सचिव जे.पी सिंह से मुलाकात करने के बाद कहीं। मीडिया से बातचीत करते हुए कमेटी के अध्यक्ष सिरसा ने कहा कि उन्होंने अफगानिस्तान में बचे हिंदू और सिख शरणार्थी परिवारों को भारत में लाने का मामला उठाया था जिसके जवाब में मंत्रालय ने कहा कि इस वक्त बनाई गई करीब 600 व्यक्तियों की वीजे सूची एक हफ्ते से जारी की जा रही है। यह वीजे की सूची देश में लंबे समय रुकने के लिए जारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके पश्चात और भी जितने लोग भारत के लिए जा के लिए अप्लाई करेंगे, उन सभी को वीजा मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने ने बताया कि हमने विदेश मंत्रालय सामने पाकिस्तान के लाहौर में स्थित भाई तारु सिंह जीके शहीद स्थल पर गुरुद्वारा साहिब की इमारत को मस्जिद में तब्दील करने का मामला भी उठाया। मंत्रालय ने हमें आश्वासन दिया कि बहुत ही जल्द इसके बारे में पाकिस्तान सरकार के साथ बातचीत करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे की उस गुरुद्वारा साहिब पर कोई आंच ना आए।वहीं विदेश मंत्रालय ने यह भी भरोसा दिलाया कि भविष्य में अन्य गुरुधामों पर किसी भी हमले के खतरे को रोकने के लिए पाकिस्तान सरकार से वार्ता की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in