shops-should-be-opened-with-corona-protocol-khandelwal
shops-should-be-opened-with-corona-protocol-khandelwal

कोरोना प्रोटोकॉल के साथ दुकानों को खोला जाए : खंडेलवाल

नई दिल्ली, 04 (हि.स.)। दो महीने से अधिक लॉकडाउन की मार झेल रहे व्यापारियों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाए। कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि दिल्ली में मुख्य रूप से दो तरह के थोक और रिटेल बाजार हैं। जिनके व्यापारिक स्वरूप को देखते हुए सरकार दिल्ली में थोक बाजार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक और रिटेल बाजार दोपहर 12 बजे से रात्रि सात बजे तक खोले। वहीं दिल्ली में रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाया जाए। खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली में लगभग 15 लाख व्यापारी हैं जो लगभग 40 लाख लोगों को रोजगार देते हैं। पिछले दो महीने में दिल्ली को लगभग 40 हजार करोड़ रुपये के व्यापार का नुकसान हुआ है अगर व्यापारियों के हित में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गया तो स्थिति और भयावाह हो जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in