शाजिया इल्मी ने बसपा के पूर्व सांसद के खिलाफ दी शिकायत

shazia-ilmi-complains-against-former-bsp-mp
shazia-ilmi-complains-against-former-bsp-mp

नई दिल्ली, 20 फरवरी (हि.स.)। दिल्ली भाजपा की उपाध्यक्ष शाज़िया इल्मी ने वसंत कुंज साउथ थाने में बसपा के पूर्व सांसद अकबर अहमद डम्पी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक वसंत कुंज साउथ थाने की पुलिस ने बीएसपी के पूर्व सासंद अकबर अहमद डंपी के खिलाफ धारा 506 और धारा 509 के तहत केस दर्ज कर लिया है। भाजपा नेता शाजिया इल्मी का आरोप है कि रोकने के बाद भी लगातार डंपी द्वारा उनका अपमान किया जाता रहा। शाजिया इल्मी ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि उन्हें वसंत कुंज के सिमोन एस्टेट में रात के खाने के लिए आमंत्रित किया गया था, जहां कई राजदूत मौजूद थे। भारत और दक्षिण अमेरिका के बीच कृषि कानूनों और व्यापार संभावनाओं पर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने अपने बयान में आरोप लगाया कि अहमद प्रधानमंत्री और भाजपा के खिलाफ भद्दी टिप्पणी भी कर रहे थे। अपनी शिकायत में दावा किया कि उन्होंने एक राजदूत को बताया कि वह मापुचे जनजाति पर एक फिल्म की शूटिंग के लिए विदेश यात्रा पर जाएगी। शाजिया ने आरोप लगाया कि अहमद ने गाली देना शुरू कर दिया लेकिन अनदेखा कर दिया गया। जब वह रात के खाने के लिए बैठी, तो फिर से गंदी टिप्पणी की गई। ज्ञात हो कि शाजिया इल्मी दिल्ली के सीआर पार्क इलाके में रहती हैं और सात फरवरी को उन्होंने सीआर पार्क थाने की पुलिस को शिकायत देते हुए कहा था कि उन्हें बीएसपी के पूर्व सांसद द्वारा अपमानित किया गया है। वहीं सीआर पार्क थाने की पुलिस ने पूरे मामले को वसंत कुंज साउथ थाने को ट्रांसफर कर दिया था, क्योंकि घटना वसंत कुंज साउथ थानांतर्गत इलाके में हुई थी। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in