seeing-the-dead-body-under-suspicious-circumstances-the-pandit-called-the-police-at-the-crematorium
seeing-the-dead-body-under-suspicious-circumstances-the-pandit-called-the-police-at-the-crematorium

संदिग्ध परिस्थिति में शव देख पंडित ने श्मशान घाट पर बुलाई पुलिस

-पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच जारी नई दिल्ली, 04 अप्रैल (हि.स.)। साउथ दिल्ली के अम्बेडकर नगर थाना इलाके में एक अजीबो-गरीब घटना देखने को मिली, जहां के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए संदिग्ध परिस्थिति में लाए गए एक शव को लेकर पुलिस कॉल कर दी गई। दरअसल, श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए लाए गए एक शव पर चोट के निशान देखने के बाद वहां के पंडित ने पीसीआर कॉल कर पुलिस बुला ली। सूचना पर तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की पुष्टि करते हुए साउथ जिला डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ संदिग्ध आने पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई करने की बात भी कही है। उधर, इस घटना के बाद इस मौत के पीछे कई तरह के कारण बताए जा रहे हैं। चिता पर जाने से पहले पुलिस ने शव को कब्जे में लिया पुलिस सूत्रों ने मृतक की पहचान 38 वर्षीय अभिषेक के तौर पर की गई है, जो मदनगीर इलाके का रहने वाला बताया गया है। सूत्रों की मानें तो वह एक फोटोग्राफर था। घटना अम्बेडकर नगर थाना इलाके में स्थित श्मशान घाट में सुबह के समय की है। जब अभिषेक का शव लेकर उसके परिजन अंतिम संस्कार के लिए वहां पहुंचे थे। पुलिस सूत्रों की मानें तो श्मशान घाट में अंतिम संस्कार से पहले वहां मौजूद पंडित द्वारा क्रिया कराई जा रही थी। इस दौरान पंडित ने शव पर चोट के निशान देखे, तो उन्हें संदेह हुआ। जब उन्होंने परिजनों से इस बारे में पूछा तो वे बात को टालने लगे और अंतिम संस्कार तुरंत करने के लिए बार-बार जोर देने लगे। चोट लगने से मौत होने के बाद भी मामले की सूचना पुलिस को नहीं दिए जाने और शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने की वजह से पंडित को संदेह हो गया। जिसके बाद उन्होंने तत्काल मामले की सूचना पीसीआर पुलिस टीम को दी। उधर, सूचना पर तत्काल अम्बेडकर नगर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चिता पर ले जाने से पहले ही शव को कब्जे में ले लिया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसके रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। मौत के पीछे कुछ भी संदिग्ध पाए जाने के बाद पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश करेगी और उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई भी करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in