second-most-infected-cases-in-delhi-375-people-died
second-most-infected-cases-in-delhi-375-people-died

दिल्ली में दूसरी बार सर्वाधिक संक्रमित मामले, 375 लोगों की मौत

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (हि.स.) । राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामले कम होते नहीं दिख रहे हैं। शुक्रवार को दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार दूसरी बार एक दिन में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। साप्ताहिक कर्फ्यू के बावजूद बीते 24 घण्टे में 27047 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। जबकि इस दौरान 375 लोगों की मृत्यु हो गई। वहीं कोरोना का पॉजीटिविटी रेट 32.69 प्रतिशत रही। दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के चलते सरकार ने 1 मई से 18 वर्ष के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाने की व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दावा है कि अगर वैक्सीन की आपूर्ति सही मात्रा में होती रही तो हम आने वाले तीन महीने में सभी का टिकाकरण कर देंगे लेकिन इसके लिए सरकार को जनता का सहयोग भी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in