केंद्र सरकार के वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सत्येन्द्र जैन ने बताया इवेंट मैनेजमेंट

satyendra-jain-told-the-central-government39s-vaccination-program-event-management
satyendra-jain-told-the-central-government39s-vaccination-program-event-management

नई दिल्ली , 23 जून ( हि. स.)। आम आदमी पार्टी (आप) वैक्सीन के मुद्दे पर केंद्र सरकार की आलोचना का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहती। बुधवार को दिल्ली सरकार के मंत्री और आप विधायक सत्येन्द्र जैन ने 21 जून को केंद्र सरकार के वैक्सीनेशन कार्यक्रम को एक इवेंट मैनेजमेंट करार दिया है। जैन ने कहा कि 'केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम को एक इवेंट बना लिया है। इस वजह से वो हमारे ऊपर आरोप लगा रहे हैं कि हमने 21 जून को कम वैक्सिनेशन किया। जबकी सच्चाई ये है कि हम रोज वैक्सीन लगा रहे हैं । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य सरकारें भी इस अभियान में केंद्र के साथ थीं। यही वजह है की भाजपा शासित राज्य सरकारों ने न ही 21 जून के पहले और न बाद में कभी भी उन्होंने इस तेजी से टीके नहीं लगाए हैं। जैन ने कहा है कि हम मध्यप्रदेश की तरह तो नहीं कर रहे ना कि 1 दिन में लाखों लोगों को वैक्सीन लगाएं और 1 दिन में एक हजार भी नहीं कर पा रहे हैं। हम रोज़ 75-80 हज़ार लोगों को लगा रहे हैं। मध्य प्रदेश में जितनी 21 जून को लगी उसकी फीसदी भी अगले दिन नहीं लगा पाए। स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि भले ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हों लेकिन सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए उन्होंने लोगों से कोरोना नियमों के पालन करने की अपील की है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। बुधवार को दिल्ली सरकार की तरफ से जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घण्टों में राष्ट्रीय राजधानी में 111 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। जबकी इस दौरान 702 कोरोना मरीज ठीक होकर वापस घर गए हैं। लेकिन 7 लोग इस महामारी के कारण मौत का शिकार हो गए। दिल्ली में अभी पॉजीटिविटी रेट 0.15 प्रतिशत की है। इन आंकड़ों को जोड़ने के बाद अब दिल्ली में 14,33,366 कुल मामले हो चुके हैं लेकिन कुल 14,06,629 लोग अब इस संक्रमण से लड़ाई जीत चुके हैं। फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी में 1,797 सक्रिय मामले हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in