सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में लगा योग शिविर
सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में लगा योग शिविर

सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में लगा योग शिविर

नई दिल्ली, 31 जुलाई (हि.स.)। भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) अधिकारियों की देखरेख में सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर एवं अस्पताल राधा स्वामी ब्यास, छतरपुर में आयोजित दैनिक ध्यान और योग शिविर अब तक करीब 800 कोविड-19 के मरीज भर्ती हो चुके हैं। आईटीबीपी के अधिकारी के अनुसार, यहां भर्ती कोविड-19 के सभी मरीज को सुबह योगा करवाया जाता है, जिससे वह जल्द से जल्द ठीक हो सके। विश्व के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर में लगभग 10,000 कोविड बेड लगाये गये हैं। मरीजों को गर्मी ना लगे इसके लिए पूरे राधा स्वामी सत्संग व्यास परिसर में एसी लगाए गये हैं। इसके साथ थोड़ी-थोड़ी दूरी पर पंखे भी लगाए गए हैं ताकि मरीजों को गर्मी ना लग सके। इसके अलावा पूरे परिसर में स्पीकर लगाए गये हैं ताकि मरीजों तक कोई भी सूचना पहुंचाई जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in