rinku-sharma-murder-case-the-house-of-an-accused-was-vandalized-again
rinku-sharma-murder-case-the-house-of-an-accused-was-vandalized-again

रिंकू शर्मा हत्याकांड: फिर हुई एक आरोपित के घर तोड़फोड़

नई दिल्ली, 13 फरवरी (हि.स.)। बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में रिंकू शर्मा नाम के युवक की हत्या के मामले को लेकर चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच शनिवार को भी लगातार दूसरे दिन आरोपित नसरूद्दीन उर्फ लाली के घर पर उत्तेजित भीड़ ने तोड़फोड़ की। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने लोगों की भीड़ को मौके से हटा कर हालात को किसी तरह से काबू किया। आरोपित के घर पर हुई तोड़फोड़ मामले की जांच की जा रही है। उधर, हत्या की वजह को लेकर लग रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच अब इस मामले की जांच कर हत्या के असली वजह का खुलासा करेगी। जांच के लिए मौके पर एक टीम ने शनिवार दोपहर को मुआयना भी किया। इस बीच क्राइम ब्रांच की फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में लगी है। जांच को नए सिरे से आगे बढ़ाने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम स्थानीय पुलिस की तरफ से की गई जांच रिपोर्ट ले रही हैं। अबतक की जांच में आए तथ्यों का विश्लेषण करते हुए दोनों तरफ से हत्या को लेकर लग रहे आरोप-प्रत्यारोप की पूरी तसल्ली से जांच करेगी। क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इस मामले के चश्मदीदों, आरोपितों व पीड़ित परिवार के बयानों से जुड़ी कड़ियों की परत-दर-परत जांच की जाएगी। फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण माहौल है और विभिन्न संगठनों के लोगों द्वारा रिंकू के परिजनों से मिलने का सिलसिला जारी है। तनाव का माहौल, इलाके में सुरक्षाकर्मी तैनात शनिवार को भी सुबह से ही इलाके में स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा थी। तनाव की स्थिति को देखते हुए शुक्रवार से ही इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है। घटना को लेकर लोगों में इस कद्र आक्रोश है कि सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में भी लोगों ने आरोपित के घर को निशाना बनाया। लोगों ने न सिर्फ तोड़फोड़ की, बल्कि दरवाजा तोड़ कर घर में दाखिल हो गए। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह हालात को संभाला। कमिश्नर को परिजनों की चिट्ठी, सुरक्षा कड़ी उधर मारे गए युवक रिंकू शर्मा के परिजनों ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है। रिंकू के भाई ने पत्र में आरोपितों का नाम लेकर कहा कि इन लोगों ने उनके भाई को मार डाला है। अब परिवार के अन्य सदस्यों पर हमले का खतरा बना हुआ है। ऐसे में उनको सुरक्षा मुहैया कराई जाए और मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और यह स्पष्ट किया जाए कि हत्या की असली वजह क्या है। पुलिस का पक्ष दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी (प्रवक्ता) चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि 10 फरवरी को एक इलाके के कुछ युवक जन्मदिन की पार्टी मनाने एक रेस्टोरेंट में एकत्रित हुए थे। पार्टी के दौरान एक रेस्टोरेंट को बंद किए जाने को लेकर उनमें झगड़ा होने की बात सामने आई है। हलांकि झगड़ा होने के बाद सभी अपने घरों को लौट गए। उसके बाद कुछ युवक रिंकू शर्मा के घर पहुंचे और उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। रिंकू को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों के आरोप की बाबत बिस्वाल ने कहा कि क्राइम ब्रांच की टीम जांच जांच कर रही है। जो भी आरोप लग रहे हैं, उसकी पुलिस बारीकी से निष्पक्ष जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in