ready-for-any-investigation-on-the-notice-of-income-tax-department-atishi
ready-for-any-investigation-on-the-notice-of-income-tax-department-atishi

आयकर विभाग के नोटिस पर किसी भी जांच के लिए तैयारः आतिशी

नई दिल्ली, 30 जून ( हि. स.)। आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक आतिशी को आयकर विभाग का नोटिस मिलने पर पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसले लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। आयकर के नोटिस के जवाब में आप विधायक और राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता की। भारद्वाज ने कहा कि आयकर विभाग ने जिस सन्दर्भ में नोटिस दिया है वह 59 लाख 79 हजार की चल सम्पत्ति पर जो एफडी और म्यूचुअल फंड के रूप में है और जिसका जिक्र 2020 के चुनाव इलेक्शन के एफिडेविट में किया गया है।साधारण से साधारण बुद्धि रखने वाला आदमी भी अगर उसी एफिडेविट में और जानकारी पढ़ लेता तो समझ जाता। इनके माता-पिता दोनों दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं, सेंट स्टीफेंस से इन्होंने पढ़ाई की और टॉपर रहीं हैं। इतने क्वालिफिकेशन के बाद भी कोई रिसर्च स्कॉलर का काम करे तो कोई भी समझ सकता है कि इतना धन अर्जित कर सकते हैं कि वो म्यूचुअल फंड और एफडी के रूप में इतनी रकम जमा कर सकता है। भारद्वाज ने कहा कि आज की राजनीति में बहुत कम महिलाएं हैं, जो बिना किसी राजनीतिक परिवार के आती हैं यह नोटिस भाजपा के महिला विरोधी चेहरे को दिखाता है। आम आदमी पार्टी इसकी घोर निंदा करती है। इस दौरान अपनी सफाई में आतिशी ने कहा कि उनके पास छिपाने को कुछ भी नहीं है। आयकर विभाग उन्हें जब भी, जहां भी बुलाएगी, वो सारे बैंक अकाउंट के डिटेल के साथ पहुंचने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा को चैलेंज करती हूँ कि क्या वो भी अपने बैंक अकाउंट और प्रोपर्टी डिटेल सबके सामने रखने को तैयार हैं ? हिन्दुस्थान समाचार / श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in