राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल से अबतक 1000 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं : अरविंद केजरीवाल
राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल से अबतक 1000 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं : अरविंद केजरीवाल

राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल से अबतक 1000 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं : अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली, 06 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का दौरा किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल से अब तक 1000 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। अब राजीव गांधी अस्पताल में मरीज परिजनों से टैबलेट पर वीडियो कांफ्रेंसिंग पर बात कर सकेंगे। नर्सिंग स्टेशन पर बेल लगाया गया है, ताकि मरीज वीडियो कांफ्रेंसिंग पर बात कर नर्स से मदद ले सकेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आने वाले दिनों में आईसीयू बेड की कमी पड़ सकती है। इसलिए सरकार काफी संख्या में बेड का इंतजाम करने जा रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने कोरोना योद्धा डाॅक्टरों व नर्सों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘कुछ दिन पहले तक एलएनजेपी में 60 और राजीव गांधी में 45 आईसीयू के बेड थे। हमने उनमें क्रमशः 180 और 200 आईसीयू बेड बढ़ा दिया है। कोविड अस्पताल में बेड की पर्याप्त व्यवस्था करने के बाद सरकार अब आईसीयू बेड बढ़ाने के सभी प्रयास कर रही है।’ केजरीवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में कोरोना की लड़ाई में राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बहुत अहम भूमिका निभा रहा है। दिल्ली में सबसे पहले एलएनजेपी अस्पताल को कोविड अस्पताल घोषित किया गया था। उसके बाद राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को कोविड अस्पताल घोशित किया गया। तब से यहां के डाॅक्टर्स, नर्सें और पैरामेडिकल स्टाफ, सभी लोग मिल कर रात-दिन सेवा कर रहे हैं। कभी किसी तरह का किसी ने भी कोई हिचक नहीं दिखाई। कोरोना का वायरस ऐसा है, जिससे सबको डर लगता है, लेकिन राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के डाॅक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ, सबने बड़ी बहादुरी के साथ और सेवाभाव से अभी तक मरीजों की सेवा की है। आज यहां से एक हजार मरीज इलाज करा कर ठीक होकर घर जा चुके हैं। जिस तरह से राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल लोगों की सेवा कर रहा है, उससे हमें बेहद खुशी है। हिन्दुस्थान समाचार /प्रतीक खरे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in