preparation-of-police-before-the-arrival-of-the-third-wave
preparation-of-police-before-the-arrival-of-the-third-wave

तीसरी लहर के आने से पहले पुलिस की तैयारी

नई दिल्ली, 22 मई (हि.स.)। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान फ्रंट लाइन कोविड हेल्थ वर्कर की भारी कमी देखने को मिली थी। माना जा रहा है कि दूसरी लहर के बाद अब तीसरी लहर भी देश में जल्द दस्तक दे सकती है। दिल्ली पुलिस ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में उत्तरी जिला पुलिस युवा ट्रेनीज को फ्रंट लाइन कोविड हेल्थ वर्कर की ट्रेनिंग दिलाएगी। शनिवार को इसकी शुरूआत भी कर दी गई। निजी पैथोलॉजिकल लैब की मदद से अशोक विहार में इसकी शुरूआत कर दी गई है। फिलहाल 55 युवाओं को दस दिन की ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग लेने के बाद यह युवा कोरोना के समय अपनी सेवाएं देकर मरीजों की जान बचा सकेंगे। उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त अंटो अल्फोंस ने बताया कि दिल्ली पुलिस युवा कार्यक्रम के तहत बेरोजगार नौजवानों को ट्रेनिंग देती है। जिसके बाद यह युवा अपना छोटा-मोटा काम या नौकरी शुरू करते हैं। मौजूदा हालात को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने इन नौजवानों की दोबारा से ट्रेनिंग देकर कोविड फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर के रूप में तैयार करने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में अशोक विहार के एसबी पैथोलॉजिकल लैब की मदद से इन सभी युवाओं को कार्यक्रम के तहत ट्रेंड किया जाएगा। इसमें फ्रंट लाइन कोविड हेल्थ वर्कर, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन, प्रोग्राम फॉर कोविड प्रोटोकोल, एंबुलेंस ड्राइवर, डोमेस्टिक कोविड हेल्थ वर्कर, होम केयर असिस्टेंट और सीपीआर की ट्रेनिंग शामिल है। ट्रेनिंग लेने के बाद सभी युवा किसी भी आपात समय में अपनी सेवाएं दे सकेंगे। शनिवार सुबह 10 बजे अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त चंदर कुमार ने इसकी शुरूआत की। ट्रेनिंग देने के लिए डॉ. राम कुमार, डॉ. संजय जिंदल और डॉ. दासमेंदर मौजूद रहे। पहले बैच में 55 युवाओं को 10 दिन की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके बाद नए बैच शुरू किए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in