paper-leaked-for-class-iv-exam-crime-branch-arrested-on-17
paper-leaked-for-class-iv-exam-crime-branch-arrested-on-17

चतुर्थ श्रेणी पद की परीक्षा का पेपर लीक, क्राइम ब्रांच ने 17 को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 01 मार्च (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न अदालतों में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती की परीक्षा का पेपर लीक करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया है और शेष आरोपितों की तलाश की जा रही है। दिल्ली की विभिन्न अदालतों में तैनाती के लिए चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती की परीक्षा का आयोजन बीते रविवार को किया गया था, जिसकी जिम्मेदारी निजी एजेंसी को सौंपी गई थी। परीक्षा के लिए दिल्ली में कुल 41 केंद्र बनाए गए थे। पूरी परीक्षा प्रक्रिया की निगरानी के लिए हाईकोर्ट के प्रशासनिक अधिकारियों और जिला कोर्ट के न्यायिक अधिकारियों की टीम भी गठित की गई थी। क्राइम ब्रांच की जांच से जुड़े सूत्रों ने सोमवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कोई गिरोह बड़े पैमाने पर पेपर लीक कर रहा है। जिसके बाद पुलिस टीम ने रोहिणी स्थित दो स्कूलों पर छापा मारा। छापे में कुछ छात्र बलूटूथ और मोबाइल के सहारे पेपर लिखते पाए गये। इन छात्रों की मदद दूर बैठा एक अन्य व्यक्ति कर रहा था। वहीं एक युवक को किसी दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के लिए भी पकड़ा गया। पुलिस ने सभी युवकों को हिरासत में लेकर नकल करा रहे लोगों को भी दबोच लिया है। इस मामले में अब तक क्राइम ब्रांच ने तीन एफआईआर दर्ज की है और कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों की मानें तो अबतक की जांच में पता चला है कि परीक्षा पास कराने के लिए अभ्यर्थियों से पांच से आठ लाख रुपये लिए गए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अभी और लोगों की गिरफ्तारी होगी। फिलहाल इस गिरोह के मुख्य सरगना की तलाश की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in