nsui-captures-all-four-seats-in-sampurnanand-sanskrit-university-student-union-election
nsui-captures-all-four-seats-in-sampurnanand-sanskrit-university-student-union-election

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में चारों सीटों पर एनएसयूआई का कब्जा

नई दिल्ली, 11 अप्रैल (हि.स.)। नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में चारों सीटों पर विजय प्राप्त की। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में काशी विद्यापीठ के बाद संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में एनएसयूआई ने सभी पदों एवं समस्त सात संकायों पर शानदार जीत दर्ज की। एनएसयूआई ने अध्यक्ष समेत चारों पदों पर एबीवीपी को मात देते हुए जीत हासिल की। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन का कहना है कि ‘यह जीत उन तमाम छात्रों की जीत है जिन्होंने संगठन के उम्मीदवारों पर विश्वास जताया और यह एबीवीपी की हार नहीं है बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हार है क्योंकि यह मोदीजी का गढ़ है। एनएसयूआई ने मोदीजी से उनका किला छीना है जल्द ही पूरा यूपी छीनेंगे।’ एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव एवं यूपी प्रभारी अविनाश यादव का कहना है कि एबीवीपी ने कल ही एनएसयूआई को हराने के लिए हिंसा का सहारा लिया लेकिन संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रों ने एबीवीपी की हिंसा की राजनीति को नकार दिया। हिन्दुस्थान समाचार/श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in