not-for-kejriwal-government-but-for-poor-students-chow-anil
not-for-kejriwal-government-but-for-poor-students-chow-anil

केजरीवाल सरकार को नहीं, गरीब छात्रों की चिंता : चौ. अनिल

नई दिल्ली, 02 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को गरीब छात्रों के भविष्य की कोई चिंता नहीं है। चौधरी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि कोरोना के कारण दिल्ली के लाखों छात्र ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं लेकिन बहुत से ऐसे छात्र हैं जिनके पास मोबाइल और इंटरनेट की व्यवस्था न होने के कारण वो इन क्लासेस का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते एक साल से बहुत से छात्र शिक्षा से वंचित हैं और केजरीवाल सरकार इन बच्चों के लिए मोबाइल, इंटरनेट की व्यवस्था करने के बजाय शराब को बढ़ावा देने पर तुली है। चौधरी ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार को निजी स्कूलों में पढ़ने वाले आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के छात्रों को गैजेट्स देने के लिए निर्देश भी दिया था। लेकिन केजरीवाल सरकार उन्हें गेजेट्स देने के बजाय सुप्रीम कोर्ट चली गई। कुमार ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लगातार दूसरे वर्ष भी लाखों छात्र ऑनलाइन क्लास के जरिये पढ़ाई पर मजबूर होंगे। ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान समाज में बड़े स्तर पर डिजिटल असमानता के चलते लाखों छात्र शिक्षा से वंचित हो रहे है या फिर पिछड़ रहे हैं। इसका सबसे ज्यादा असर गरीब छात्रों पर हो रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in