महापौर ने उत्तरी दिल्ली में जलभराव वाले स्थानों का किया निरीक्षण
महापौर ने उत्तरी दिल्ली में जलभराव वाले स्थानों का किया निरीक्षण

महापौर ने उत्तरी दिल्ली में जलभराव वाले स्थानों का किया निरीक्षण

नई दिल्ली, 20 जुलाई (हि.स.)। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जय प्रकाश ने सोमवार को उत्तरी दिल्ली क्षेत्र में जलभराव वाले विभन्न स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर ने स्वयं जलभराव वाले स्थानों पर रुके हुए पानी को हटाया एवं जाम सीवरों को खोला ताकि पानी की निकासी हो सके। महापौर ने बताया कि निरीक्षण दौरान उन्होंने देखा कि लोक निर्माण विभाग व सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकार क्षेत्र में आने वाले नालों से अभी तक गाद निकालने का कार्य पूरा नहीं हुआ है, जिसके कारण कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिती उतपन्न होती है। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले नालों की समुचित सफाई नहीं की है जिससे जगह-जगह नाले अवरूद्ध हो रहे हैं और जलभराव की परेशानी खड़ी हो रही है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के सभी नालों की निकासी पीडब्ल्यूडी के नालों में हैं। यदि पीडब्ल्यूडी के बडे़ नाले साफ नहीं होंगे तो छोटे नालों से पानी निकासी नहीं हो सकेगी और जलभराव की स्थिती उत्पन्न हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में रविवार को तेज बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव हो गया था। मिंटो रोड पर जलभराव से पानी में डूबकर एक टेंपो चालक कुंदन की मौत भी हो गई थी। वहीं अन्ना नगर में एक नाले के किनारे बसी झुग्गी बस्ती के कई मकान तेज बहाव में बह गए थे। हिन्दुस्थान समाचार/ वीरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in