
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच आगामी त्योहारों (होली व चैत्र नवरात्रि) में किसी तरह के आयोजन और भीड़ के इकट्ठा होने पर रोक लगाई है। वहीं, रेलवे स्टेशनों, एयरपोर्ट व अंतर्राज्यीय बस टर्मिनलों पर कोविड-19 के बढ़ते मामलों वाले राज्यों से दिल्ली आने वाले यात्रियों की रैंडम कोविड-19 टेस्टिंग (आरटी-पीसीआर) की जाएगी।