मिंटो रोड पर जलभराव पीडब्ल्यूडी की लापरवाही का नतीजा : महापौर
मिंटो रोड पर जलभराव पीडब्ल्यूडी की लापरवाही का नतीजा : महापौर

मिंटो रोड पर जलभराव पीडब्ल्यूडी की लापरवाही का नतीजा : महापौर

नई दिल्ली, 19 जुलाई (हि.स.)। उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के महापौर जय प्रकाश ने राजधानी में बारिश के बाद जलभराव की समस्या के मद्देनजर मिंटो रोड रेलवे अंडरपास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्थायी समिति के अध्यक्ष छैल बिहारी गोस्वामी, आयुक्त ज्ञानेश भारती एवं निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। महापौर जय प्रकाश ने मिंटो रोड रेलवे अंडरपास पर जलभराव के लिए दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि शुरुआती बारिश में ही मिंटो रोड अंडरपास पर जलभराव की समस्या लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के निरंतर अनुरोध के बावजूद भी पीडब्ल्यूडी ने अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले नालों की समुचित सफाई नहीं की। इससे जगह-जगह नाले अवरूद्ध होने और जलभराव की परेशानी खड़ी हो रही है, क्योंकि नगर निगम के सभी नालों की निकासी पीडब्ल्यूडी के नालों में हैं। महापौर ने कहा कि मिंटो रोड रेलवे अंडरपास पर जलभराव की समस्या के संबंध में पीडब्ल्यूडी एवं दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को अवगत करवाया गया था मगर कोई भी यहा नहीं पहुंचा। उन्होंने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने जलभराव की समस्या को देखते हुए तुरंत अपने संसाधनों के माध्यम से वहां जमा पानी को हटाया। महापौर ने कहा कि मानसून के मद्देनजर आगे ऐसी परेशानी पैदा ना हो, इसके लिए पीडब्ल्यूडी को प्रभावी ढंग से कार्य करना होगा। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में सुबह हुई झमाझम बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया। कनॉट प्लेस के मिंटो रोड अंडरपास पर जल भराव में डूबकर एक टेंपो (छोटा हाथी) चालक कुंदन की मौत हो गई। हिन्दुस्थान समाचार/ वीरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in